27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Benafsha Soonawalla ने बीच बाजार करवाया फोटोशूट, पीछे खड़े फ्रूटवाले की ऐसी हरकत

टीवी एक्ट्रेस बेनाफ्शा सूनावाला ( Benafsha Soonawalla ) ने बीच बाजार कराया फोटोशूट फोटोज में नजर आए फ्रूटवाले पर पड़ी फैंस की नजरें किसी ने उड़ाया मजाक तो किसी को पसंद आया अंदाज

2 min read
Google source verification
benafsha_soonawalla_photos.png

मुंबई। टीवी एक्ट्रेस बेनाफ्शा सूनावाला ( Benafsha Soonawalla ) ने हाल ही सर्राफा बाजार में एक प्रोजेक्ट की शूटिंग की। इस दौरान बेनाफ्शा को वहां का फूड काफी पसंद आया। लजीज फूड का स्वाद लेने के इरादे से बाजार में मौजूद एक्ट्रेस ने फोटोज भी क्लिक करवाए। इन फोटोज में आम लोगों की चहलकदमी और वहां के स्थानीय वेंडर्स भी नजर आए। इन फोटोज में से एक में बेनाफ्शा के पीछे फ्रूट का एक ठेला दिखाई दिया। ठेले पर मौजूद शख्स ने जब एक्ट्रेस को बाजार में फोटो क्लिक कराते देखा, तो उसकी हंसी रोके नहीं रुकी।

यह भी पढ़ें : कन्फर्मः कपिल शर्मा शो होने जा रहा बंद, कपिल ने खुश होकर बताई असली वजह

बीच सड़क दिए पोज
दरअसल, बेनाफ्शा ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की हैं। इनमें वह फूड की दुकान के सामने और बीच सड़क पर पोज देती नजर आ रही हैं। बीच बाजार फोटो क्लिक कराने के चलते वहां मौजूद और चहलकदमी कर रहे लोग भी कैमरे में कैद हो गए। एक फोटो में जब एक्ट्रेस बीच सड़क पोज दे रहीं थीं, तो पीछे खड़े फ्रूटवाले से रहा न गया और वह खिलखिलाकर हंस पड़ा। फैंस ने फ्रूटवाले के इस अंदाज के जमकर मजे लिए हैं।

’पीछे फ्रूटवाले को तो देखो’
कुछ लोगों को इस फ्रूटवाले की हंसी बहुत पसंद आई, तो कुछ ने उसके हंसने के तरीके का मजाक उड़ाया। कमेंट्स देखकर ऐसा लगा कि एक्ट्रेस से ज्यादा लाइमलाइट फ्रूटवाला ले गया। एक यूजर ने लिखा,’पीछे फ्रूटवाले को तो देखो।’ एक अन्य ने लिखा,’पीछे देखो, पीछे दो बंदर हंस रहे हैं।’ एक और यूजर ने लिखा,’तीसरे फोटो में पीछे से लेफ्ट साइड पर बंदे को कितने मजे आ रहे हैं।’

यह भी पढ़ें : 10 साल छोटे अली गोनी के प्यार में मां सोनाली फोगाट, बेटी ने दिया ऐसा रिएक्शन

बिग बाॅस 11’ में आ चुकी हैं नजर

गौरतलब है कि टीवी एक्ट्रेस बेनाफ्शा रियलिटी शो ’बिग बाॅस 11’ में नजर आ चुकी हैं। इस सीजन में बेनाफ्शा ने जमकर सुर्खियां बटोरीं। शो में एक्ट्रेस की प्रियांक शर्मा से नजदीकियां भी चर्चा का विषय रहीं। साथ ही उनके बेबाक और बोल्ड अंदाज ने अन्य प्रतियोगियों को सकते में ला दिया। हालांकि पिछले साल के आखिरी महीनों में बेनाफ्शा और प्रियांक के ब्रेकअप की खबरें आईं। इन पर दोनों की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई।