20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुपर डांसर चैप्टर 3 में पहुंचे कपिल शर्मा ये दो कलाकार, जमकर की मस्ती

इस दौरान नन्ही रूपसा और सुपर गुरु निशांत ने जबरदस्त परफॉर्मेस दी। निशांत चार्ली चैप्लिन के किरदार में नजर आए....

less than 1 minute read
Google source verification
Super Dancer

Super Dancer

टीवी के पॉपुलर डांसिंग रियलिटी शो 'Super Dancer 3' में Kapil Sharma शो के कलाकार Kiku Sharda और Bharti Singh नजर आए। इस शो में कीकू और शिल्पा ने साथ मिलकर शानदार डांसर किया, वहीं भारती ने अनुराज बसु संग डांस किया। इसके साथ ही भारती ने अपने कॉमेडी पंचों से दर्शकों का मनोरंजन किया। कीकू और भारती इस शो में जमकर मस्ती करते नजर आए। आपको बता दें कि भारती सिंह इन दिनों अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ शो 'खतरों के खिलाड़ी 9' में नजर आ रहे हैं।

इस दौरान नन्ही रूपसा और सुपर गुरु निशांत ने जबरदस्त परफॉर्मेस दी। निशांत चार्ली चैप्लिन के किरदार में नजर आए। वे कूड़े में पड़ी एक नवजात बच्ची को उठाते हैं। ये डांस परफॉर्मेंस देखकर शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर और अनुराग बसु की आंखें भर आती हैं।

आपको बता दें कि 'सुपर डांसर चैप्टर 3' में देशभर से 12 कंटेस्टेंट को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए चुना गया था। पिछले दिनों जयपुर के गौरव, लुधियाना के सक्षम, मुंबई के तेजस दिल वालों की दिल्ली पहुंचे थे।