Published: Jul 16, 2021 10:24:55 pm
पवन राणा
कॉमेडियन भारती सिंह ने मनीष पॉल के साथ बातचीत में अपनी पर्सनल लाइफ की बातें शेयर की हैं। उनका कहना है कि जब वह इंडस्ट्री में आईं ही थीं, तब इवेंट्स के कॉर्डिनेटर्स उनको गलत तरीके से छूते थे। भारती ने बताया कि उनके बचपन में उन्होंने देखा कि उधार वसूलने वाले उनकी मां के साथ बुरा व्यवहार करते थे।
मुंबई। कॉमेडी क्वीन के नाम से मशहूर भारती सिंह ने एक्टर-कॉमेडियन मनीष पॉल से बातचीत में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े अनुभव शेयर किए हैं। भारती का कहना है कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम के दौरान उन्हें इवेंट कॉर्डिनेटर्स ने गलत तरीके से छुआ। हालांकि उस समय भारती इसका विरोध नहीं कर पाईं, लेकिन अब वह पूरे आत्मविश्वास से लोगों को गलत व्यवहार पर टोक देती हैं।