
Kapil Sharma show
कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' इन दिनों काफी सुर्खियों में छाया हुआ है। इस शो को दर्शक बहुत पसंद कर रहे है और यह टीआरपी लिस्ट में पांच में शो में शूमार है। कपिल के शो के हर एपिसोड में हर बार नए मेहमान आते है जिसके साथ कपिल शर्मा जमकर मस्ती करते है। शो में इस हफ्ते भोजपुरी फिल्मों के सितारे नजर आएंगे। जिनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
कपिल के शो में इस बार निरहुआ, खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे जैसे स्टार्स मस्ती करते हुए दिखाई देंगे। हाल ही में इस एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया गया है जिसमें ये सभी सितारे दिखाई दे रहे हैं। सोनी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर कपिल शर्मा के इस एपिसोड के प्रोमो को अपलोड किया है।
वायरल हो रहे वीडियो में कपिल भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव से उनके नाम के बारे में पूछते हैं और उनसे कहते हैं कि क्या आपका पहले नाम शत्रुघ्न था? इस सवाल के जवाब में खेसारी ने बताया कि उनका नाम पहले शत्रुघ्न ही था, लेकिन ज्यादा बोलने की बीमारी की वजह से उनका नाम खेसारी पड़ गया। कपिल शर्मा ने भी इस दौरान भोजपुरी सितारो संग काफी धमाल मचाया। इस दौरान आम्रपाली के साथ कपिल शर्मा ने की फ्लर्ट करने की कोशिश करते नजर आएंगे।
Updated on:
04 Apr 2019 03:54 pm
Published on:
04 Apr 2019 03:08 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
