
Seema Kapoor Child Abuse: टीवी का एक फेमस चेहरा सीमा कपूर इन दिनों सुर्खियां बटोर रही हैं। उन्होंने अपने बचपन को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे केवल सौतेली मां ही नहीं बल्कि कभी-कभी सगी मां भी हैवानियत की हद पार कर देती है। सीमा कपूर भी इस तकलीफ से गुजरी हैं। उन्होंने बताया कि वह कैसे अपनी मां से डरा करती थीं। घंटो-घंटो दरवाजे के बाहर खड़ी रहती थी।
सीमा कपूर ने कुरूक्षेत्र, हम सात आठ हैं, हसरतें, बिदाई, एक हजारों में मेरी बहना है और नागिन जैसे टॉप शोज में काम किया है। सीमा की एक्टिंग और उनके नेगेटिव रोल फैंस खूब पसंद करते हैं। सीमा कपूर ने 'बॉलीवुड ठिकाना' से खास बातचीत की। इस दौरान वह अपना दर्द अपने फैंस के सामने लाईं। सीमा ने अपनी मां के बारे में बात की। उन्होंने कहा, "मैं बचपन में अपनी मां से काफी ज्यादा डरा करती थीं, मेरी मां मुझे हद से ज्य़ादा टॉर्चर करती थीं। कई बार ऐसा होता था, जब मैं स्कूल से आती थीं तो घर का दरवाजा लॉक रहता था, बाद में पता चलता था कि मां मदर टेरेसा के यहां चैरेटी करने गई हैं।
सीमा कपूर ने आगे कहा, “उनके खुद के बच्चे घंटों सीढ़ियों पर खड़े रहते थे। पड़ोसी हम पर तरस खाकर अपने घर बुलाया करते थे, कहते थे- बैठ जाओ, पानी पी लो, लेकिन मां से हम लोग इतना डरते थे कि सीढ़ियों से हिलते तक नहीं थे। अपनी जगह पर हम खड़े रहते थे। मां बहुत ज्यादा स्ट्रिक्ट थी और हद से ज्यादा मारती थीं।”
सीमा कपूर ने कहा, "आप लोग जितना सोच सकते हैं उससे भी कहीं ज्यादा मां हमें टॉर्चर करती थीं। इसे चाइल्ड अब्यूज भी कहा जा सकता है, मेरे साथ उस हद तक होता था। मुझे मां शब्द से इतना डर लगता था कि दोस्तों के घर भी तब जाती थी जब उनके पापा होते थे, मम्मी के रहने पर नहीं जाती थी। मेरी हालत देखकर मेरी सहेलियां अक्सर पूछा करती थीं कि क्या वो तेरी सौतेली मां हैं?
Published on:
03 Jun 2025 10:25 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
