
टीवी के फेमस शाो बिग बॉस फेम एक्ट्रेस लोपामुद्रा राउत फिल्म 'ब्लड स्टोरी' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं।

लोपामुद्र इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। उनक इस मूवी का पहला पोस्टर जारी हो चुका है।

पोस्टर लॉन्च के वक्त लोपामुद्र ने कहा, 'हम अपनी फिल्म के ऐलान किये जाने और फिल्म के पहले पोस्टर के लॉन्च के बाद काफी खुश हैं।'

फिल्म 'ब्लड स्टोरी' का पहला ऑफिशियल पोस्टर काफी रोचक, मगर रहस्यमयी है।

फिल्म की कहानी चार जोशीले किरदारों- प्रताप, प्रिया, अंजलि और राहुल के ईर्द-गिर्द घूमती है।