
bigg boss
बिग बॉस का शो करीब ३ माह से भी ज्यादा चलता है...इसके सीजन 11 को शुरू हुए अभी मात्र एक माह ही बीता है कि फाइनल में पहुंचने वाले प्रतिभागियों की सूची बनकर पहले से ही तैयार हो गई है। हो सकता है कि हम यहां फिनाले में पहुंचने वाले जिन प्रतिभागियों के बारे बताएं, उनके नाम से आप इत्तेफाक न रखें, लेकिन सच तो सच होता है। दरअसल, बिग बॉस शो अपने शुरुआत से स्क्रिप्टेड होने को लेकर विवादों में रहा है। इसमें कुछ हद तक सच्चाई भी है। असल में शुरू के कुछ माह तक तो जनता के वोट के आधार पर प्रतिभागियों को घर से बेघर किया जाता है, लेकिन जैसे-जैसे शो अपने अंतिम पड़ाव तक पहुंचने वाला होता है, उस समय शो के निर्माता इस बात का पूरा खयाल रखते हैं कि शो को ज्यादा से ज्यादा मनोरंजक बनाया जाए। ऐसे में वो घर के अंदर उन्हीं प्रतिभागियों को घर के अंदर रखते हैं, जो ज्यादा मनोरंजक व ऑडियंस में पॉपुलर हो जाते हैं।
वर्तमान में बिग बॉस के घर के अंदर की जो तस्वीर बनकर उभर रही है, उसके मुताबिक, यह अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है कि बिग बॉस जिन प्रतिभागियों को लेकर आगे जाएंगे, उनमें वो पांच नाम सामने आए हैं, जिनमें कुछ आपको चौंका भी सकते हैं। जी हां, शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता, हिना खान के नाम पर आप भी शायद सहमत हों, लेकिन दो ऐसे नाम उभरे हैं, जिन पर आपकी सहमति शायद न हो। ये नाम हैं अर्शी खान और प्रियांक शर्मा।
शिल्पा की बात करें, तो इस घर में कदम रखने से पहले ही उनकी जबरजस्त फैन फॉलोइंग थी और इस गेम को जितनी समझदारी के साथ वह खेल रही हैं, वो वाकई में दिलचस्प है। शिल्पा अगर इस शो की विजेता भी बन गईं, तो किसी को आश्चर्य नहीं होगा, क्योंकि वह काफी हद तक इस खेल को समझ चुकी हैं और उसी के मुताबिक वह कोई फैसला लेती हंै। इसके अलावा विकास की बात करें, तो भले ही टीवी की दुनिया में वह जाना पहचाना नाम हो, लेकिन शिल्पा की वजह से ही लोग उन्हें ज्यादा जान रहे हंै। घर में जिस तरह से शिल्पा उनके पीछे पड़ी हुई हैं, उसे दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं। लेकिन ये भी सच है कि यदि घर में विकास न होते, तो शिल्पा इतनी उभरकर सामने नहीं आतीं।
A post shared by Bigg Boss 11 ( Official ) (@biggboss.11th) on
शिल्पा की तरह ही हिना की भी फैन फॉलोइंग जबरजस्त है। आठ साल तक ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा की भूमिका निभाने वाली हिना को उनके फैंस काफी पसंद करते हंै। हालांकि इस घर में आने के बाद हिना को शायद कम ही लोग पसंद कर रहे होंगे। अपनी बात से मुकर जाना, जहां फायदा हो वहीं स्टैंड लेना या फिर अपनी बात को ही मनवा कर रहना...उनकी जो एक संस्कारी...सत्यवादी वाली इमेज दर्शकों के जेहन में बनी हुई थी, वह यकीनन धूमिल हुई है। हिना का एक अलग ही चेहरा सामने आया है। उनमें सेलेब होने का घमंड भी झलकता है। सलमान भी हिना और शिल्पा के पक्ष में नजर आते हैं।
A post shared by Bigg Boss 11 ( Official ) (@biggboss.11th) on
प्रियांक शर्मा के चाहने वालों की कमी नहीं है। पहले हफ्ते से ही प्रियांक ने ना सिर्फ घरवालों को, बल्कि दर्शकों को भी अपने चॉर्म से दीवाना बना दिया। खैर शो के निर्माताओं ने प्रियांक के एविक्शन को खूब भुनाया और इसका फायदा ना सिर्फ इस शो को हुआ, बल्कि खुद प्रियांक को भी इसका फायदा मिला। इस घर में अगर कोई शख्स है, जिसे किसी बात का डर नहीं है, तो वह सिर्फ और सिर्फ अर्शी खान है। अर्शी को भले ही दर्शक ना पसंद करें, लेकिन जिस तरह से वह घर में ड्रामा करती रहती हैं, उससे इस शो को काफी फायदा मिल रहा है। यदि अर्सी को बिग बॉस सीजन ११ की ड्रामा क्वीन के खिताब से नवाजा जाए, तो गलत नहीं होगा।
अनुमान लगाया जा रहा है कि इसके अलावा हितेन तेजवानी और आकाश डडलानी भी इस शो में आगे तक जा सकते हैं। लव त्यागी, मेहजबी, सब्यसाची और सपना इस शो में कुछ खास परफॉर्म नहीं कर रहे हैं, जिसे देखकर यही कहा जा सकता है कि ये लोग शायद ही इस शो में आगे तक जा पाएं। वहीं पुनीश और बदंगी भी इस शो को अपने झूठे रोमांस से हर किसी को गुमराह कर रहे हैं। उनके रोमांस में बीना मलिक और अस्तिम पटेल जैसी बात नहीं है, जिसके चलते बिग बॉस उन्हें आगे तक ले जाने का रिस्क शायद ही लेंगे।
Published on:
06 Nov 2017 06:53 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
