30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BB11: आखिरकार हितेन जैसे शांत इंसान ने भी गुस्से में खोया अपना आपा, हिना के लव की लगा डाली वाट…

BB11: आखिरकार हितेन जैसे शांत इंसान ने भी गुस्से में खोया अपना आपा, हिना के लव की लगा डाली वाट...

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Nov 29, 2017

bigg boss 11

bigg boss 11

कहना गलत नहीं है की अगर बिग बॅास 11 के सीजन में कोई सबसे शांत और समझदार कंटेस्टेंट है तो वो है हितेन तेजवानी। पूरे घर में हर कोई उनकी इज्जत करता है। वो ही हैं जो सभी कंटेस्टेंट्स के झगड़ो को शांत कर पाते हैं। लेकिन इस बार लगता है हितेन की सब्र का बांध टूट गया है। इस बार उन्होंने अपने गुस्से से पूरा घर सर पर उठा लिया है। जी हां आइए बताते आने वाले एपिसोड में ऐसा क्या हुआ जिसकी वजह से हितेन जैसे शांत इंसान ने भी गुस्से में अपना आपा खो बैठा।

बता दें हाल में कलर्स के ऑफिशियल अकाउंट से एक वीडियो अपलोड हुआ है जिसमें आज के एपिसोड की एक झलक दिखाया गई है। इस वीडियो में आप देखेंगे कि शांत स्वभाव के हितेन का भी सब्र का बांध टूट जाता है और उनका गुस्सा देखकर घरवालों की बैंड बज जाती है। दरअसल हुआं ये कि लग्जरी बजट टॉस्क के बाद हिना खान की टीम ने विरोधी टीम के सदस्यों के बैग से कई समान निकाल लिए। जब पुनीश को पता चला कि उनका ट्रिमर उनके बैग से निकाला जा चुका है तो वह अपना आपा खो बैठते है। एक कैप्टन का फर्ज निभाते हुए हितेन ने हिना की टीम से पूछताछ करते हैं लेकिन इसी दौरान हितेन को कुछ ऐसा पता चलता है की वे गुस्से से भड़क जाते हैं। होता ये है की हिना की टीम पुनीश ही नहीं बल्कि हितेन के बैग से भी सामान चुरा लेती है। जैसे ही इस बात की भनक हितेन को लगती है उनका पारा आसमां चढ़ जाता है और वह गुस्से में लव त्यागी को धक्का भी दे देते है।

एक हितेन ही थे जो अब तक इस गेम को शांति से खेल रहे थे लेकिन लगता है अब वे भी इन कंटेस्टेंट्स के व्यवहार से तंग आ चुके हैं। अब आगे देखना दिलचस्प होगा की हितेन के और कौनसे रंग सामने आते हैं।