31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BB11: बंदगी पुनीश की MAKEOUT वीडियो की गई डिलीट, प्यार में पागल जोड़े ने किया ब्रेकअप करने का फैसला…

BB11: बंदगी पुनीश की MAKEOUT वीडियो की गई डिलीट, प्यार में पागल जोड़े ने किया ब्रेकअप करने का फैसला...

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Nov 29, 2017

bigg boss 11

bigg boss 11

कहना गलत नहीं होगा की जब से बिग बॅास 11 में बंदगी कालरा और पुनीष शर्मा ने ये प्यार का खेल शुरु किया है दोनों मिलकर सिर्फ और सिर्फ गेम में गर्माहट लाने का काम कर रहे हैं। इन दिनों घर में बंदगी कालरा और पुनीश शर्मा की प्रेम कहानी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। इन दोनों की बड़ती नजदीकियां देखकर तो कभी कभी लगता है की अब उन्हें घर के किसी भी दूसरे सदस्य से कोई मतलब नहीं है।

ये दोनों लव बर्ड अपने प्यार में मस्त नजर आते हैं। और रात हुई नहीं की नेशनल टेलीविजन पर ये दोनों अंधेरों में खुलेआम सारी हदें पार करते भी नजर आते हैं। एक ही बेड शेयर करना, लिपलॉक से लेकर दोनों की इंटीमेट हो जाना। यकीनन दिन प्रतिदिन इन दोनों को रोक पाना मुश्किल होता जा रहा है।बता दें हाल में इस कपल को लेकर रिपोर्ट ये आ रही हैं कि बिग बॉस के कैमरा में दोनों की ऐसी हरकतें भी कैद हुई हैं जिन्हें बि‍ग बॉस को डि‍लीट करना पड़ा है।

खबर के मुताबिक बंदगी और पुनीश ने बिना बाकी सदस्यों और कैमरा की परवाह किए सारी हदें पार कर दीं हैं। चर्चा है कि इस का कपल का मेकआउट मोमेंट्स कैमरे में कैद हुए हैं जिन्हें बिग बॉस को हटाना पड़ा है। और यही वजह है की बिग बॉस ने इस तर‍ह के बोल्ड कंटेंट के चलते शो का टाइम ही बदल डाला है।

लेकिन इसी के साथ हाल में एक और चौकाने वाली वीडियो सामने आई हैं। वीडियो से पता चला हैं कि, पुनीश और बंदगी एक दुसरे से अब ब्रेकअप करना चाहते हैं। दोनों इसके लिए तैयार भी हैं। जी हां, देखिए वो वीडियो कैसे मजाक-मस्ती ने ये दोनों ब्रेकअप की बात छेड़ देते हैं। लेकिन बता दें ये सिर्फ एक मजाक है।

Part 1 : Bandgi demands a breakup Follow @biggbossinsta

A post shared by BIGG BOSS (OFFICIAL) (@biggbossinsta) on

Part 2: Bandgi demands a breakup Follow @biggbossinsta

A post shared by BIGG BOSS (OFFICIAL) (@biggbossinsta) on

जी हां खेल-खेल में एक दुसरे के साथ ब्रेकअप करना चाहते हैं। देखिए तो गार्डन एरिया में बैठ कर पुनीश कैसे बंदगी को छेड़ते दिख रहे हैं। खेल-खेलते हुए पुनीश अचानक बंदगी को मजाक में थप्पड़ भी मार देते हैं। खेर जो भी है ये दोनों घर से अलग जब भी रोमांस करते हैं इन दोनों का ये प्यार दर्शकों को काफी लुभाता है। वैसे भी इस चीखम चिल्ली में दो प्यार की बातें सुनले तो इंसान वैसे भी ठंडा हो ही जाता है। अब आगे देखना होगा की ये प्यार और कितने परवान चढ़ता है।