31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bigg Boss 11: सलमान बोले-सपना चौधरी बन जीत सकती थीं विेजेता पर…!

Bigg Boss 11: सलमान बोले-सपना चौधरी बन जीत सकती थीं विेजेता पर...!

2 min read
Google source verification

image

Bhup Singh

Nov 28, 2017

Salman_Khan

Salman_Khan

बिग बॉस सीजन 11 को शुरू हुए करीब दो महीने हो जा रहे हैं। अब तक करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग घर से बेघर हो चुके हैं। इस हफ्ते घर से बाहर हुई सपना चौधरी को दुख सलमान खान को है। वीकेंड का वार के दौरान सलमान खान ने साफ शब्दों में सपना खुद अपनी गलती की वजह से घर से बाहर हो गई। सपना अब तक इस घर में सबसे मजबूत कंटेस्टेंट मानी जा रही थीं। वह न केवल शो के फाइनल तक पहुंच सकती बल्कि शो भी जीत सकती थी।

बता दें कि इस हफ्ते नॉमिनेशन प्रक्रिया के दौरान हिना खान, सपना चौधरी और प्रियांक ने मिलकर फैसला किया था कि वह लव को सेफ रखेंगे। हिना की टीम की यह चाल कामयाब तो हुई, लेकिन लव के बदले में हिना, सपना और प्रियांक तीनों ही घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हो गए।

हिना खान, सपना चौधरी, प्रियांक शर्मा और शिल्पा शिंदे घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हुए थे। इनमें सबसे ज्यादा वोट मिलने के चलते शिल्पा शिंदे को पहले ही बच गई, जबकि सपना चौधरी को सबसे कम वोट मिलने के चलते घर से बाहर जाना पड़ा। सलमान ने वीकेंड का वार एपिसोड में कहा, 'कुछ लोगों की चालाकी की वजह से एक ऐसा कंटेस्टेंट घर से बाहर हो रहा जो कि फाइनल में जा सकता था, इतना ही नहीं वह विजेता भी बन सकता था।'

शो की शुरूआत से सपना चौधरी को इस सीजन के सबसे मजबूत दावेदार के तौर देखा जा रहा था। इस सीजन में वह 7 बार घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट हुईं, लेकिन हर बार अच्छे वोट पाकर बच जाती थीं। हालांकि, इस हफ्ते ऐसा नहीं हुआ सपना को घर से बाहर जाना पड़ा। इसी के साथ सपना चौधरी का बिग बॉस सीजन 11 का सफर खत्म हो गया।