
salman khan
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की लोगों की नजरों में भले ही बैड बॉय की इमेज बनी हो, लेकिन असल जिंदगी में बेहद पारिवारिक और मिलनसार हैं। इसका अंदाजा आप इसह बात से लगा सकते हैं कि वो जब कोई फिल्म करते हैं, तो सबसे पहले उनके जेहन में जो बात होती है, वह होता है परिवार। वो अपनी फिल्मों में ऐसा-वैसा कुछ भी नहीं चाहते, जिसे एक साथ परिवार के लोग नहीं देख सकें। इस बात का खयाल वो बिग बॉस में भी रखते हैं। जब उन्हें घर के अंदर कोई प्रतिभागी गंदी हरकत करता देख जाता है, तो उसे आड़े हाथों लेने से सलमान चूकते नहीं हैं। इतना ही नहीं टीवी इतिहास में किसी भी निर्माता व चैनल के साथ इससे पहले वो नहीं हुआ, जिसे सलमान खान ने कर दिखाया है।
जी हां, हम बात कर रहे हैं बिग बॉस शो के दौरान प्रसारित होने वाले विज्ञापन भी ऐसे न हों, जिसे माता-पिता अपने बच्चों के साथ देखने में शर्मिंदगी महसूस करें। दरअसल, सलमान ने चैनल के सामने यह गाइड लाइन उस कंडोम के एड के चलते लगाई, जिसमें करण सिंहग ग्रेावर और बिपाशा बसु दिखाई दे रहे हैं। यह विज्ञापन इन दिनों हर चैनल पर कभी भी आ जाता है। असल में इस विज्ञापन में प्रोडक्ट के बारे में कम, बल्कि बिपाशा और करण अपने जिस्म का प्रदर्शन कुछ ज्यादा ही कर दिया है। यही वजह है कि अब यी विज्ञापन बिग बॉस शो के दौरान नहीं नजर आएगा। जी हां, चर्चा है कि सलमान ने बिपासा और करन के एक विज्ञापन को हटवा दिया है। बताया जाता है कि इससे चैनल को करोड़ों का नुकसान होगा, क्योंकि इस तरह के ऐड के रेट भी ज्यादा होते हैं।
I could stay like that forever! ❤️🔱 #monkeylove
A post shared by karan singh grover (@iamksgofficial) on
A post shared by karan singh grover (@iamksgofficial) on
A post shared by karan singh grover (@iamksgofficial) on
इस शो के शुरुआती समय में एक कंडोम के विज्ञापन में बिपासा और उनके पति करन के बीच कुछ इंटिमेट सीन दिखाए गए थे। सलमान के अनुसार इस शो को बच्चे, बूढ़े और परिवार वाले भी साथ में देखते हैं, इसलिए कंडोम का विज्ञापन दिखाना सही नहीं है। सलमान ने चैनल को बोल कर ब्रॉडकास्टर्स को इस विज्ञापन को दिखाने को मना करवा दिया। अब सलमान ने मना किया है, तो चैनल को उनकी बात माननी ही पड़ेगी। वैसे भी सलमान ने इस एड को प्रसारित होने से रुकवाने के पीछे जो तर्क दिया है, वह एकदम सही है। हां, बिपाशा और करण को भले ही सलमान की बात वाजिब न लगे,क्योंकि वो तो असल जिंदगी में पति-पत्नी हैं। उनके लिए इंटीमेट देना कोई नई बात नहीं है। इसमें कोई दोराय नहीं कि इस ऐड में दोनों काफी बोल्ड नजर आए, साथ ही उस एड को देखकर कोई भी फैमिली असहज महसूस कर सकती है। इस ऐड का वीडियो बिपासा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया।
खैर, सलमान ने इस ऐड के प्रसारण को रुकवाकर अच्छा किया या नहीं...क्या आप सलमान की बातों से सहमत हैं? इस बारे में यदि आप अपने विचार रखन चाहते हैं, तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स पर अपनी राय दे सकते हैं।
Published on:
27 Nov 2017 06:07 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
