
bigg boss 11
बिग बॅास 11 जब से शुरु हुआ शो जितने अंदर ड्रामे चल रहे हैं उससे कहीं ज्यादा ड्रामा घर के बाहर भी होने लगा है। जहां कंटेस्टेंट्स एक दूसरे की खिचाई करने में व्यस्त रहते हैं वहीं घर के बाहर शो के इन कंटेस्टेंट की खिचाई बाहर रह रही जनता भी करती है। और इन दिनों टीवी के ये मशहूर कलाकार लगातार हिना खान की खिचाई करने में व्यस्त हैं। जी हां बता दें ये हैं मोहब्बते के करण पटेल आजकल हिना को लेकर ट्वीट्स पर ट्वीट्स किए जा रहे हैं। लगता है करण को हिना का खेल रास नहीं आ रहा। वे लगातार सोशल मीडिया पर उनका मजाक बनाए जा रहे हैं।
जैसा की हम सब जानते हैं हाल में हिना खान का बिग बॅास 11 में एक झूठ सामने आया था जिसके बाद से हिना को सभी झूठा झूठा बोल रहे हैं। इस कतार में अब करण का नाम भी शामिल हो गया है। बता दें हाल में करण ने ट्विटर पर फैन्स के बनाए दो विडियो शेयर किए हैं, जिन्हें देखेंगे तो आपको भी इस बात पर विश्वास हो जाएगा कि हिना जो कहती हैं, वास्तव में उन्होंने वैसा किया नहीं है। देखिए विडियो-
इन विडियो को देखें तो पता चलता है कि हिना ने वाकई कई बार झूठ बोला है। वैसे एसा पहली बार नहीं हुआ है जब करण ने सोशल मीडिया पर हिना का मजाक बनाया हो। इससे पहले भी करण ने हिना के बारे में कुछ ट्वीट किए थे, तब हिना के फैन्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया था। करण ने लिखा था- वह जो मोहतरमा हैं बिग बॉस 11 के घर में जो बात बात में थैंक्यू गॉड अलापती हैं, जो आज हजाम बनी हैं, कोई उनसे प्लीज पूछ के बताए कि #ये घटियापन क्या कहलाता है # कितना गंदा खेलोगी मैडम, #भोली सूरत गंदी नीयत। इस पर ट्रोल होने के बाद करण ने कहा था कि अपने फेवरिट का आदर करना अच्छी बात है लेकिन मैं फिर भी इसका जवाब दूंगा।
खेर वैसे करण गलत भी नहीं कह रहे। आजकल हिना खेल में झूठ बोलने लगी हैं, अगर ऐसा ही चलता रहा तो उनका गेम में आगे जाना काफी मुश्किल हो जाएगा।
Updated on:
27 Nov 2017 01:07 pm
Published on:
27 Nov 2017 01:05 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
