
Shilpa_Shinde
बिग बॉस सीजन 11 शुरू हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है। दिन-ब-दिन विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे के बीच की लड़ाई पहले से कही ज्यादा तीखी हो जा रही है। भले बिग बॉस के घर में शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता की लड़ाई को देखना दिलचस्प ना हो लेकिन घर से बाहर इसका असर खूब होता दिख रहा है। बात करें टीवी इंडस्ट्री की तो वो दो खेमे विकास और शिल्पा में बट गई है। कुछ शिल्पा का साथ दे रहे हैं तो कुछ विकास गुप्ता का। लेकिन इन दोनों की लड़ाई के सबसे ज्यादा नुकसान अगर किसी का हो रहा है तो वो हैं हिना खान। क्योंकि हिना ऐसा कोर्इ् गेम खेलती नजर नहीं आ रही वह सिर्फ दो तीन लोगों के कंधे पर बंदूक रखकर निशाना साधने की कोशिश कर रही है। इन दोनों की लड़ाई में इस बार वीकेंड वार में बिग बॉस होस्ट सलमान खान को कूदना पड़ा और उन्होंने बिना किसी की साइड लेते हुए दोनों को कड़ी फटकार लगाई।
सलमान ने टीवी सीरियल 'भाभीजी घर पर है' की अंगूरी भाभी यानी शिल्पा को किसी की पर्सनल लाइफ पर अटैक ना करने की सलाह दी। लेकिन हाल में एक एमएमएस सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा जिसने शिल्पा की जिंदगी में भूचाल ला दिया है। इस एमएमएस में शिल्पा और विकास को एक साथ देखा गया है। दोनों इतने क्लोज हैं कि हम आपको शब्दों में बयां नहीं कर सकते है। इस बार वीकेंड के वार एपिसोड में सलमान खान ने शिल्पा के साथ साथ विकास की भी जमकर क्लास लगाई थी। शिल्पा ने घरवालों को बताया है कि इस टीवी के प्रड्यूसर ने उनका कोई गंदा MMS बनाया है।
इतना ही नहीं अपनी सफाई देते हुए शिल्पा ने यह बाते कि उन्होंने घर के किसी भी कंटेस्टेंट के पास विकास का नाम नहीं लिया और घरवालों ने इस मामले में सपोर्ट भी किया। हालांकि, यह एपिसोड शनिवार को ही दिखाया जा चुका है लेकिन सोशल मीडिया पर शिल्पा और विकास का यह वीडियो इन दिनों ख़ूब सुर्खियां बटोर रहा है।
इस MMS की तस्वीर में यह साफ देखा जा सकता है कि शिल्पा के जैसे दिखने वाली एक लड़की किसी आदमी के साथ लेटी है। वैसे, यह साफ नहीं हो पाया है कि वह शिल्पा हैं या कोई और, लेकिन शिल्पा ने खुद सलमान खान से अपने इस तरह के वीडियो में बात की है। इतना ही नहीं शिल्पा ने बताया था कि विकास और उनकी टीम इस MMS को दिखाकर उन्हें धमका रही है। वही, शिल्पा बार टीवी इंडस्ट्री ने बैन लगाया है और बेल पर होने के बावजूद टीवी पर इन दिनों खूब छाई हुई है।
हालांकि, शिल्पा और विकास में घर में आने के बाद ऐसी अफवाहें भी उड़ी थी कि ये दोनों पहले एक-दूसरे के रिलेशनशिप में थे और लेकिन अब इनका ब्रेकअप हो चुका है। कहा तो ये भी जा रहा था कि ये दोनों एक खास स्ट्रेटरजी के तहत घर के अंदर आए और एक-दूसरे से लड़ाई का ड्रामा कर रहे हैं। लेकिन विकास और शिल्पा की और से इन अफवाहों पर कोई कमेंट अभी तक आया नहीं है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या शिल्पा और विकास पहले रिलेशनशिप में थे या नहीं?
Updated on:
07 Nov 2017 02:23 pm
Published on:
07 Nov 2017 02:03 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
