27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिग बॅास 11 में आएगा बड़ा ट्विस्ट, शिल्पा के इस EX की घर में होगी वाइल्ड कार्ड एन्ट्री…

बिग बॅास 11 में आएगा बड़ा ट्विस्ट, शिल्पा के इस EX की घर में होगी वाइल्ड कार्ड एन्ट्री...

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Nov 07, 2017

shilpa shinde and romit raj

shilpa shinde and romit raj

कहना गलत नहीं होता की बिग बॉस एक एसा शो है जो लगातार दर्शकों और उसमें रह रहे खिलाड़ियों को चौंकाता रहता है। ऐसे में हर दिन घर में कुछ नया होने की वजह से बवाल मच जाता है। अब घर में शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता की लड़ाई होना तो एक आम बात हो गई है लेकिन जरा सोचिए अगर इस लड़ाई में एक बड़ा ट्विस्ट आ जाए तो ? जी हां अब इस लड़ाई में नया मोड़ आने वाला है। इस खबर को सुन आप सभी के होश उड़ जाएंगे।

दरअसल खबर ये है की बिग बॉस के घर में अब एक ऐसे शख्स की वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है, जिसका एक वक्त पहले शिल्पा जी से गहरा नाता रहा है। जी हां हम बात कर रहे हैं शिल्पा के एक्स बॉयफ्रेंड रोमित राज की। सुनने में आया है की बहुत जल्द बिग बॉस के घर में बिग बॅास एक नया ट्विस्ट लाने वाले हैं और इसी के चलते बिग बॉस मेकर्स रोमित राज की वाइल्ड कार्ड एंट्री कराने वाले हैं।

बता दें शिल्पा शिंदे का कुछ सालों पहले टीवी एक्टर रोमित राज से अफेयर था। रोमित उनसे तक़रीबन 3 साल छोटे थे। दोनों एक टीवी शो की शूटिंग के दौरान दोस्ती हुई और ये दोस्ती प्यार में बदल गई। कुछ सालों तक एक दुसरे को डेट करने के बाद इन दोनों ने शादी करने का फैसला किया। साल 2009 में इन दोनों की शादी की तारीख तय हुई। और तो और वेन्यू, कार्ड भी छप चुके थे। लेकिन उस वक्त कुछ ऐसा हुआ की देखते ही देखते शादी टूट गई और दोनों अलग हो गए। खबरों की मानें तो, शिल्पा शिंदे ने ही रोमित राज से अपनी शादी तोड़ दी थी।

उस वक्त जब शिल्पा से शादी तोड़ने की वजह पूछी गई तो उन्होंने बताया की,- शादी होने के कुछ दिनों पहले ही उन्हें इस बात का अहसास हुआ कि रोमित एडजस्टिंग हसबैंड साबित नहीं होंगे। रोमित ने उनके परिवार की भी बेइज्जती की थी। लेकिन अब जब बिग बॉस 11 के घर में रोमित की वाइल्ड कार्ड एंट्री तब सभी मसले देखते ही देखते सोल्व हो जाएंगे।