
Vikas_Shilpa
बिग बॉस सीजन-11 को शुरू हुए महज कुछ ही दिन हुए हैं, लेकिन इतने कुछ समय में घर में बहुत कुछ घटित हुआ है। अब तक के शो देखकर आपके मन में ख्याल आता होगा कि जितने की उम्मीद की थी उससे दुगुना ही मिल रहा है। क्योंकि कि इस बार कुछ ऐसे कंटेस्टेंट्स की घर में एंट्री हुई है जो पूरे सीजन के दौरान खूब हंगामा करने वाले हैं। घर में अंदर जाने से पहले ही सलमान खान के सामने शिल्पा शिंदे की विकास गुप्ता के साथ जिस तरह लड़ाई हुई थी उसे देखकर साफ लग रहा था कि ये दोनों घर के अंदर हंगाना नहीं बल्कि तूफान खड़ा कर देंगे। बात करें शिल्पा शिंदे और विकास की लड़ाई की तो यह थमने का नाम नहीं ले रहा है।
सबसे पहले आपको बता दें कि इनकी लड़ाई कहा से शुरू हुई थी। दरअसल, भाभी घर पर है में अंगूरी भाभी का किरदार निभा हर घर में छा जाने वाली शिल्पा शिंदे ने अचानक से शो को अलविदा कर दिया बाद में इस शो के प्रोड्यूसर ने शिल्पा पर अनप्रोफेशनल होने का आरोप लगाया था। इस वाकये के लगभग एक साल बाद शिल्पा ने प्रोड्यूसर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। हालांकि, जब शिल्पा शिंदे ने शो छोड़ा था उस समय माजरा कुछ अलग ही था। उस समय कहा जा रहा था कि शिल्पा शिंदे ने शो के प्रोड्यूसर से दुगुनी फीस की डिमांड है जिसके चलते प्रोड्यूसर और शिल्पा के बीच अनबन हो गए और इसके चलते शिल्पा ने शो का बायकाट कर दिया।
कहा तो यह भी जा रहा है कि शिल्पा को इस शो से निकलवाने में प्रोगामिंग हेड विकास गुप्ता का भी हाथ रहा है। तो आप समझ सकते हैं कि आखिर विकास और शिल्पा एक-दूसरे को फूंटी आंख क्यों नहीं सुहाते। खैर अब तक आपने शो में देखा होगा कि विकास ने शिल्पा को तंग करने के लिए उनके कपड़ों पर चाय छिड़कर कर उन्हें गंदा कर दिया था। जिसके बाद शिल्पा ने भी विकास गुप्ता को भला-बुरा कहने लगी तो विकास गुप्ता को ऐसा पारा चढ़ा कि उन्होंने अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे पर हाथ उठा दिया। बस फिर क्या था कि शिल्पा शिंदे भी विकास गुप्ता से कहा कम रहने वाली थी उन्होंने उनके साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी। जिसके बाद अन्य कंटेस्टेंट्स ने बीच-बचाव कर दोनों को जैसे-तैसे अलग किया।
हालांकि, ये लड़ाई यहीं थमने वाली नहीं है। इनकी तू-तू मैं मैं आपको अपकमिंग एपिसोड में भी देखने को मिलेगी। बता दें कि आज के एपिसोड का एक वीडियो कलर्स चैनल ने जारी किया है। इस वीडियो में आप देखेंगे कि शिल्पा ने विकास के चाय के कप में गंदी अदरक डाल दी है जिसके बाद दोनों की लड़ाई शुरु हो जाती है और इसी बीच विकास शिल्पा पर हाथ भी उठा देते हैं। ये सब आप इस वीडियो में देख सकते है।
इस वीडियो को देखकर आप समझ गए होंगे कि अपकमिंग एपिसोड में भंयकर तूफान आने वाला है। क्या आपको लगता है कि दोनों की लड़ाई स्क्रिप्टेड है? या फिर दोनों अपनी पुरानी दुश्मनी को यहां पर निकाल रहे हैं? बिग बॉस की हर नई अपडेट के लिए जुड़े रहिए पत्रिका डॉट कॉम के साथ।
Published on:
06 Oct 2017 06:17 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
