
Shilpa_Shinde
बिग बॉस 11 को शुरू हुए करीब दो महीने हो चलेे हैं। हर दिन घर में कुछ ना कुछ नया ड्रामा होता है। लेकिन शिल्पा शिंदे के साथ जो हुआ उसकी उम्मीद किसी को नहीं थीं। जी हां, घर में ऐसा कुछ हुआ कि विकास गुप्ता और पुनीश शर्मा ने मिलकर शिल्पा की इज्जत बताई। इसके बाद शिल्पा ने उनसे हाथ जोड़कर इज्जत बचाने के लिए शुक्रिया कहा। दरअसल, हुआ यूं कि बिग बॉस के घर में शिल्पा, विकास और पुनीश शर्मा टास्क को लेकर हंस-हंसकर बातचीत कर रहे थे। इस दौरान पुनिश बोलते नजर आएं कि 'अगर मैं किसी टास्क में हिस्सा लेता हूं तो वो मुझे किसी भी कीमत पर जीतना ही है। वरना मैं उसमें हिस्सा नहीं लेता हूं' पुनीश की ये सब बातें वहां मौजूद शिल्पा और विकास सुनते हैं। इस दौरान शिल्पा ने पुनीश की बात को बीच में काटते हुए कहा कि 'डॉक्टर अगर मुझे नॉनवेज खाने के लिए मना करेंगे तो मैं ऐसा करने से पहले सुसाइड कर लूंगी। ऐसा करने से एक दिन पहले मैं बहुत सारा नॉनवेज खाऊंगी और फिर मर जाऊंगी।'
शिल्पा बातें करने में इतना मशगुल हो चुकीं थीं कि उनको कुछ याद नहीं रहा कि वो किस तरह के कपड़े पहने हैं और उनके साथ कोई हादसा भी हो सकता है। बातें करते-करते पहले तो शिल्पा सोफे के उपर बैठ जाती हैं और फिर सोफे पर नीचे मुंह करके गिरने की गलती हैं तो अचानक से उन्हें एहसास होता है कि उनकी ड्रेस उपर खिसक रही हैं तो शिल्पा जोर-जोर से चिल्लाती हैं बचाओ-बचाओ। शिल्पा की आवाज सुनकर पास ही के सोफे पर बैठे विकास गुप्ता उनका हाथ थामते हैं और इसके बाद जमीन पर लेटे पुनीश शर्मा उनकी टांगों को पकड़र धीरे-धीरे घूमाते हुए सोफे पर लाते है और शिल्पा अपनी ड्रेस को ठीक-ठाक करते हुए खड़ी होती हैं और उनकी जोर-जोर से हंसी छूट जाती है तो विकास और पुनीश भी खूब हंसते हैं।
इसी बीच हंसते हुए शिल्पा हाथ जोड़कर बड़ी ही विन्रमतापूर्वक विकास और पुनीश से कहती हैं 'मेरी इज्जत बचाने के लिए शुक्रिया।' इसके बाद वो ये भी कहती हैं 'मैं ये एहसान जिंदगी भर नहीं भूलूंगी।’ बस फिर क्या था इतना सब सुनकर तीनों की हंसी छूट पड़ी और जोर- जोर से हंसने लगे। बता दें कि बिग बॉस के घर में बचे हुए कंटेस्टेंट्स में से शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं। ये भी कहा जा सकता है इन दोनों में से ही कोई एक इस सीजन का विनर हो सकता है।
Updated on:
30 Nov 2017 07:10 pm
Published on:
30 Nov 2017 07:05 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
