
BIGG BOSS 12
Bigg Boss के घर में पहले ही दिन से बिहार के सिंगर दीपक ठाकुर ने सभी को अपना मुरीद बना लिया है। ना सिर्फ घर के अंदर बल्कि घर के बाहर भी दर्शक उन्हें काफी पंसद कर रहे हैं। पहले दिन से ही बिहारी बाबू सभी को काफी एंटरटेन कर रहे हैं। शो का एक अनसीन वीडियो सामने आया है जिसमें दीपक फिर से एक बार अपने भोले-भाले बर्ताव से सभी का दिल जीतते हुए नजर आ रहे हैं।
वायरल हुआ वीडियो
वैसे तो दीपक के गाने के दिवाने घर के सभी सदस्य हैं। उनके गाने पर सभी खूब मस्ती करते हैं लेकिन हाल ही में दीपक अपने गाने से एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की आखों में आंसू ला दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
View this post on InstagramA post shared by DIPIKA (my world)😘 (@dipikaibrahimfc) on
'बॉर्डर' फिल्म का गाया गाना
इस वीडियो में दीपक फिल्म 'बॉर्डर' का एक गाना 'संदेशे आते हैं' गाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान दीपिका किचन में काम कर रही होती हैं। जैसे ही वो इस गाने को सुनती हैं वो थोड़ा इमोशनल हो जाती हैं और उनकी आंखों से आंसू छलक आता है।गाना सुनने के दौरान वो दीपक से कहती हैं कि ये बड़ा सिचुएशनल गाना हो तो कोई दूसरा गाना गाओ। इसी दौरान दीपक नोटिस करते हैं कि टीवी की फेवरेट बहू के आंखों में आंसू हैं।ये देखकर दीपक उनसे माफी मांगने लगते हैं। जिसपर दीपिका कहती हैं, कोई बात नहीं। दरअसल मैं काफी इमोशनल हूं, कुछ याद आ गया था।
View this post on InstagramA post shared by DIPIKA (my world)😘 (@dipikaibrahimfc) on
आइटम नंबर से किया लोट-पोट
दीपिका को रोता हुआ देखकर नेहा पेंडसे कहती हैं कि दीपिका को हंसान के लिए कोई धमाकेदार गाना गाओ। जिस पर दीपक, सनी लियोनी के आइटम सॉन्ग 'लैला ओ लैला' गाना गाने लग जाते हैं। यह गाना सुनते ही दीपिका के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है।
Published on:
20 Sept 2018 03:01 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
