
bigg boss 12
चर्चित रिएलिटी शो बिग बॉस की शुरुआत से ही गजल सम्राट अनूप जलोटा और जसलीन मथारू चर्चा में हैं। जहां दोनों ने बिग बॉस के प्रीमीयर में अपने प्यार का इजहार कर किया। वहीं दूसरी तरफ जसलीन के घर वालों ने दोनों के इस प्यार पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। इस जोड़ी को घर गए अभी एक हफ्ता भी नहीं हुए हैं कि हर दिन दोनों के रिश्ते से जुड़े तमाम पक्ष सामने आ रहे हैं। हाल ही में जसलीन का एक पुराना वीडियो सामने आया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर फिर से खलबली मच गई है।
View this post on InstagramA post shared by BigBoss News (@bigboss.news) on
दरअसल इस वीडियो में जसलीन ये बोल रही हैं कि वो सिंगल हैं और मिंगल होने को तैयार हैं। वो साफ तौर पर यह कहती हुईं नजर आ रही हैं कि वो सिंगल हैं और उन्हें एक ब्वॉयफ्रेंड की तलाश है। उन्हें एक बेहद ही केयरिंग और सपोर्टिव लड़का चाहिए। इस वीडियो से यह प्रतीत हो रहा है कि जसलीन और अनूप के रिलेशनशिप में होने की बात झूठी है औऱ जसलीन सिंगल हैं।कहा जा रहा है कि ये वीडियो एक साल पुराना है, हालांकि इसकी सत्यता की अभी पुष्टि नहीं की जा सकती है।
बताते चलें कि अनूप और जसलीन ने अपने रिश्ते को तीन साल पुराना बताया है। इस सबके बीच एक हैरान करने वाली बात ये भी सामने आई थी कि जसलीन के परिवार भी उनके और अनूप के रिश्ते के बारे में जानकर शॉक में था। जसलीन के पिता ने कहा था, 'मैं इस रिश्ते को कभी अपनी मंजूरी नहीं दूंगा। मेरा आशीर्वाद उन्हें कभी नहीं मिलेगा और मैं इस सब से अपनी दूरी बना लूंगा।
Published on:
22 Sept 2018 06:05 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
