
bigg boss 12
Bigg Boss 12 के शुरू हुए एक सप्ताह हो चुका है। पहले सप्ताह के फर्स्ट वीकेंड के वार में घरवालों की क्लास लेने के लिए सलमान खान आए। पिछले सीजन की तरह इस बार भी दबंग खान ने बीते हफ्ते के सबसे बड़े गुनाहगार कंटस्टेेंट का नाम पूछा। जसलीन मथारू के साथ एंट्री लेकर पॉपुलर हुए अनूप जलोटा इसके शिकार बनते हैं। दरअसल अनूप जलोटा, दीपिका कक्कड़ को घर का पहला कप्तान बनाना चाहते थे लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।
पीना पड़ा गंदा पानी
घर के बाकी सदस्य उन्हें ना सिर्फ इस हफ्ते का सबसे बड़ा गुनहगार बनाते हैं बल्कि टॉर्चर रूम में भी भेज देते हैं। वहीं अनूप जलोटा को गंदा पानी पीना पड़ता है। साथ ही सलमान खान Bigg Boss 12 के पहले 'वीकेंड का वार' में अन्य सदस्यों की क्लास लेते हुए भी नजर आए।
श्रीसंत की लगी क्लास
पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत को बिग बॉस के घर में लड़की को गलत शब्द बोलने के लिए सलमान खान के कटाक्ष सुनने पड़ते हैं। बता दें, कि श्रीसंत एक टास्क के दौरान सोमी खान उनके 'अपब्रिंगिग' को लेकर सवाल उठा देते हैं, जिसके बाद वह काफी रोती हैं। सलमान खान पहले हफ्ते हुए घर में घटनाओं को गौर करते हुए बयान देते हैं कि मैं 'बिग बॉस में 9' सीजन कर चुका है, लेकिन जैसा पहला हफ्ता बीता है वैसा पहले कभी नहीं देखा।
बिग बॉस के घर में सूई धागा की स्टारकास्ट
'बिग बॉस' के आज के एपिसोड में फिल्म 'सुई धागा' के प्रमोशन के सिलसिले में वरुण धवन सेट पर आते हैं। वहां सलमान खान सिलाई-कढ़ाई और सुई में धागा डालने का टेस्ट करते हुए दिखाई दिए।
Published on:
22 Sept 2018 11:46 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
