
मधुरिमा तुली ने पीटा विशाल सिंह को
नई दिल्ली। टीवी का सबसे पसंदीदा शो बिग बॉस (Bigg Boss) में ड्रामा का लेवल सांतवे आसमान पर है। आए दिन शो में नए-नए रंग देखने को मिल रहा है। एक ओर जहां शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के बीच चल रहे कभी प्यार और कभी झगड़े के बीच अब शो की कंटेस्टेंट मधुरिमा तुली (Madhurima Tuli) और विशाल आदित्य सिंह (Vishal Singh) का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मधुरिमा तुली, विशाल आदित्य सिंह को पतीले से बुरी तरह मारती दिखाई दी।
बीते एपिसोड में मधुरिमा मधुरिमा तुली (Madhurima Tuli) और विशाल (Vishal Singh) के बीच झगड़ा इ़स हद तक बढ़ जाता है कि मधुरिमा अपना आपा खो बैठती हैं और वह फ्रिज से सामान निकाल रहे विशाल को जोर- जोर से पतीले से मारना शुरू कर देती हैं। मधुरिमा तुली के इस व्यवहार को देख घर के सभी सदस्य काफी घबरा जाते हैं और वह एक्ट्रेस को रोकने की कोशिश करते हैं।
View this post on InstagramA post shared by bigg boss 13 (@bigg__boss__13_) on
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही मधुरिमा तुली (Madhurima Tuli) ने विशाल सिंह को लड़ाई में चप्पल से मारा था। जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। बिग बॉस ने भी इस हरकत पर मधुरिमा को सजा दी थी। इसके बावजूद भी मधुरिमा और विशाल का झगड़ा खत्म होने का नाम ही नही ले रहा है।
Published on:
15 Jan 2020 11:46 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
