
नई दिल्ली: Bigg Boss 13 के घर में एक लव स्टोरी शूरू हुई ही थी कि कुछ ऐसी चीजें सामने आईं कि अब उस रिश्ते का भविष्य खतरे में है। वो लव स्टोरी है रश्मि देसाई और अरहान खान की। सलमान ने 'बिग बॉस' के 'वीकेंड का वार' में सभी घरवालों के सामने अरहान की शादी और बच्चे की असलियत बताई जिसे जानकर रश्मि हैरान रह गईं। लेकिन सिर्फ शादी और बच्चा ही नहीं अरहान ने एक और सच रश्मि से छुपाया है, जिसके बारे में सुनकर रश्मि न जाने क्या रिएक्ट करेंगी।
खबरों की मानें तो रश्मि देसाई के पीठ पीछे अरहान उनके पैसों का दुरुपयोग कर रहे हैं। रश्मि देसाई के करीबी सूत्रों ने अरहान खान को लेकर बड़ा बयान दिया। सूत्रों के मुताबिक- 'रश्मि अरहान पर भरोसा करती हैं। बिग बॉस में जाने से पहले रश्मि ने अरहान को अपने बैंक अकाउंट्स और घर संभालने की जिम्मेदारी दी थी। रश्मि के घर में आने के बाद अरहान उन पैसों का दुरुपयोग कर रहे थे। इतना ही नहीं अरहान ने रश्मि की सेविंग्स भी खर्च करना शुरू कर दिया था।
View this post on InstagramA post shared by Bhaskar Live (@bhaskarlivein) on
इसके अलावा खबर ये भी है कि अरहान ने रश्मि देसाई के घर पर रहना भी शुरू कर दिया है। अरहान के घर में दोबारा जाने के बाद अब अरहान का परिवार रश्मि के घर पर रह रहा है। अभी तक रश्मि को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। रश्मि के जानने वालों को इस बारे में सब पता होते हुए भी वो कुछ नहीं कर पा रहे हैं। आपको बता दें कि वीकेंड के वार में सलमान ने अरहान की सच्चाई के बारे में रश्मि को बताया, जिसके बारे में रश्मि अंजान थीं। सच सामने आने के बाद रश्मि काफी परेशान हो गई थीं। साथ ही सलमान इस सीजन में पहली बार रश्मि को संभालने घर के अंदर आए थे। साथ ही उन्होंने दोनों से सब कुछ ठीक करने को भी कहा।
View this post on InstagramA post shared by Rashami Desai Fans 💞 (@fansdesai) on
Published on:
08 Dec 2019 11:39 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
