28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्लफ्रेंड मधुरिमा ने पतीले से पीटा विशाल आदित्य सिंह को, बिग बॉस के घर से हुए बाहर!

मधुरिमा तुली (Madhurima TUli) ने पतीले से पीटा विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) को बिग बॉस (Bigg Boss) ने दोनों को दी जेल जाने की सजा

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Jan 16, 2020

विशाल सिंह और मधुरिमा तुली को बिग बॉस ने दी कड़ी सजा

विशाल सिंह और मधुरिमा तुली को बिग बॉस ने दी कड़ी सजा

नई दिल्ली। 'बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) का सीजन जैसे-जैसे फाइनल की तरफ बढ़ रहा है वैसे-वैसे शो में काफी हंगामा देखने को भी मिल रहा है। बीते एपिसोड में घर में विशाल आदित्य सिंह (vishal aditya singh) और मधुरिमा तुली (Madhurima Tuli) के बीच झगड़ा हुआ, बात इतनी बढ़ गई दोनों के बीच हाथापाई होनी शुरू हो गई जिसमें मधुरिमा ने विशाल आदित्य सिंह (vishal aditya singh) को पतीले से मारना शुरू कर दिया। घरवालों ने मधुरिमा को काफी रोकने की कोशिश की लेकिन वो रोकी नहीं।

बिग बॉस (Bigg Boss) ने दोनों ने की इस हरकत पर उन्हें काफी डांट लगाई और दोनों को सजा देते हुए उन्हें बिग बॉस के घर से निकाल कर विशाल और मधुरिमा को जेल में बंद कर दिया है। बिग बॉस ने दोनों को कहा है कि वह वीकेंड तक इस शो का हिस्सा नहीं रहेंगे और दोनों को पिंजरे में अलग-अलग रहना होगा। हालांकि विशाल घर छोड़ने को तैयार थे, लेकिन फिर वह बिग बॉस की सजा के लिए मान गए।

ये भी पढ़ें: चप्पल के बाद मधुरिमा तुली ने बॉयफ्रेंड विशाल को पीटा पतीले से,वीडियो देख हैरान रह जाएंगे आप

वहीं घरवाले मधुरिमा और विशाल का मजाक उड़ाते हुए दिखाई दिए। एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) ये कहते हुए नज़र आए कि पछतावा होता है कि वह इस पिटाई को नहीं देख पाए। सिद्धार्थ शुक्ला से इस फाइट के बारे में पूछते हैं और विशाल इसे टालने की कोशिश करते हैं। लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला फिर पूछते हैं कि भाई बैठने में कोई दिक्कत तो नहीं, कोई हड्डी-वड्डी तो नहीं टूट गई है।