
विशाल सिंह और मधुरिमा तुली को बिग बॉस ने दी कड़ी सजा
नई दिल्ली। 'बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) का सीजन जैसे-जैसे फाइनल की तरफ बढ़ रहा है वैसे-वैसे शो में काफी हंगामा देखने को भी मिल रहा है। बीते एपिसोड में घर में विशाल आदित्य सिंह (vishal aditya singh) और मधुरिमा तुली (Madhurima Tuli) के बीच झगड़ा हुआ, बात इतनी बढ़ गई दोनों के बीच हाथापाई होनी शुरू हो गई जिसमें मधुरिमा ने विशाल आदित्य सिंह (vishal aditya singh) को पतीले से मारना शुरू कर दिया। घरवालों ने मधुरिमा को काफी रोकने की कोशिश की लेकिन वो रोकी नहीं।
View this post on InstagramA post shared by Colors TV (@colorstv) on
बिग बॉस (Bigg Boss) ने दोनों ने की इस हरकत पर उन्हें काफी डांट लगाई और दोनों को सजा देते हुए उन्हें बिग बॉस के घर से निकाल कर विशाल और मधुरिमा को जेल में बंद कर दिया है। बिग बॉस ने दोनों को कहा है कि वह वीकेंड तक इस शो का हिस्सा नहीं रहेंगे और दोनों को पिंजरे में अलग-अलग रहना होगा। हालांकि विशाल घर छोड़ने को तैयार थे, लेकिन फिर वह बिग बॉस की सजा के लिए मान गए।
वहीं घरवाले मधुरिमा और विशाल का मजाक उड़ाते हुए दिखाई दिए। एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) ये कहते हुए नज़र आए कि पछतावा होता है कि वह इस पिटाई को नहीं देख पाए। सिद्धार्थ शुक्ला से इस फाइट के बारे में पूछते हैं और विशाल इसे टालने की कोशिश करते हैं। लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला फिर पूछते हैं कि भाई बैठने में कोई दिक्कत तो नहीं, कोई हड्डी-वड्डी तो नहीं टूट गई है।
Published on:
16 Jan 2020 12:36 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
