
नई दिल्ली: 'बिग बॉस (Bigg Boss) में इस हफ्ते 'वीकेंड का वार' सलमान खान (Salman Khan) के साथ काफी दिलचस्प होने वाला है। इस बार का बिग बॉस सारे सीजन से मजदार रहा है। बिग बॉस के सीजन 13 में कब क्या हो जाए कुछ नहीं कहा जा सकता। घर में इन दिनों लगातार नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं।अब खबर है कि घर में एक बार फिर वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है।
View this post on InstagramA post shared by Biggboss 13 (@biggbosskhabri._13) on
View this post on InstagramA post shared by 𝗕𝗜𝗚𝗕𝗢𝗦𝗦 𝟭𝟯 ( 𝗠𝗿 𝗞𝗵𝗮𝗯𝗿𝗶 ) 🔵 (@mrkhabri) on
दरअसल, विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली के लड़ाई के बाद घर से मधुरिमा को बाहर कर दिया गया है। जिसकी वजह से घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री का फैसला किया गया है। बिग बॉस खबरी के इंस्टाग्राम पेज मुताबिक, घर में 5 नई वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी और ये एंट्री बिल्कुल नई होगी।मजेदार बात ये है कि ये सभी लोग कंटेस्टेंट के जानने वाले लोग होंगे।
द खबरी की रिपोर्ट के मुताबिक घर में, आसिम रियाज के पिता, शहनाज गिल के पिता, माहिरा शर्मा की मां, पारस छाबड़ा की मां, सिद्धार्थ शुक्ला की मां, शेफाली जरीवाला के पति और हिमांशी खुराना वाइल्ड कार्ड के से एंट्री कर सकते हैं। लेकिन ये सदस्य घर में सिर्फ 3-4 दिन ही रहेंगे।वहीं एक रिपोर्ट्स में वाइल्ड कार्ड एंट्री में हिमांशी खुराना का नाम भी सामने आया है।हिमांशी और असीम रियाज की जोड़ी को सभी ने पसंद किया था जिसके चलते ये फैसला लिया जा रहा है।
Published on:
22 Jan 2020 10:29 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
