
koena mitra
रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इस शो में कंटेस्टेंट सारी हदें पार करते हुए नजर आ रहे हैं। शो में चल रहे जबरदस्त ड्रामे के साथ वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के नाम की भी चर्चा हो रही हैं। इसी कड़ी में शो से एलिमिनेट हो चुकी कोयना मित्रा का नाम भी शामिल है। खबरों के अनुसार, कोयना को दोबारा शो में लेने का विचार किया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कोयना मित्रा बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में शो में दोबारा एंट्री नहीं करना चाहती हैं। बता दें कि शो से एलिमिनेट होने के बाद उन्होंने सलमान खान पर आरोप लगाया था कि वह कंटेस्टेंट के साथ पक्षपात करते है।
बीते दिनों पंजाबी एक्ट्रेस और मॉडल हिमांशी खुराना के नाम की भी चर्चा थी कि वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में उनकी शो में एंट्री हो सकती है। लेकिन हिमांशी ने शो में एंट्री करने की बात से साफ मना कर दिया। उन्होंने अपने सोशल अकाउंट पर पोस्ट के जरिए कहा कि उन्हें 'बिग बॉस 13' में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री करने का ऑफर मिला है। लेकिन उन्होंने ऑफर रिजेक्ट कर दिया है।
Published on:
26 Oct 2019 12:16 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
