
Salman Khan
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इन दिनों रियलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 13 को होस्ट कर रहे हैं। शो को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। फैंस वीकेंड का वार एपिसोड को इंतजार करते है। इसमें शो के होस्ट सलमान कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाते है और गलतियों को लेकर उन्हें खूब खरीखोटी सुनाते है।
इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड देखने के बाद फैंस सलमान और बिग बॉस से काफी निराश और गुस्सा नजर आए। बीते हफ्ते दर्शकों को सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली। लड़ाई में दोनों ने ही एक दूसरे पर भद्दे कमेंट किए। असीम संग लड़ाई में सिद्धार्थ ने उनके पिता पर भद्दा कमेंट किया। इसके बाद शेफाली जरीवाला भी असीम के पिता को लड़ाई में लेकर आईं। वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान सबसे ज्यादा असीम रियाज को ही फटकार लगाते हुए नजर आए, जिसे देखकर फैन्स काफी निराश हैं। फैन्स बिग बॉस और सलमान खान को बायस्ड बता रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा- सिद्धार्थ की तरफदारी करके सलमान खान अपनी इमेज क्यों खराब कर रहे हैं। भाई आपसे ना हो पाएगा और हमसे भी नहीं हो पा रहा है। अब ये शो वैसा नहीं रहा। आप लोगों को नया होस्ट लाना चाहिए। आप जैसा सुपरस्टार सिद्धार्थ से कैसे डर सकता है?
Published on:
26 Jan 2020 01:42 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
