
नई दिल्ली | 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) में बीते एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क हुआ। इस दौरान पारस छाबड़ा (Paras Chhabrra) माहिरा को कैप्टन बनाने की इच्छा रखते हैं। जिसके बाद शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) का गुस्सा फूट पड़ता है। टास्क के दौरान शहनाज कई बार पारस पर भड़कती हुईं नज़र आती हैं। शहनाज़ हमेशा से पारस का सपोर्ट करती आईं हैं। लेकिन जब पारस उनका सपोर्ट नहीं करते तो वो दुखी हो जाती हैं। वो विशाल से कहती हैं- आज मुझे काफी दुख पहुंचा है। मैं हमेशा पारस का सपोर्ट करती हूं लेकिन वो कभी मेरा सपोर्ट नहीं करता। कैप्टेंसी के लिए वो माहिरा को जिताने की बात कर रहा है। जिसके बाद विशाल पारस से बात करते हैं।
Bigg Boss s कंटेस्टेंट्स की फीस लिस्ट आई सामने, इस प्रतिभागी को मिल रहा सबसे कम अमाउंट!
विशाल पारस (Paras Chhabrra) से कहते हैं कि झूठ ही सही लेकिन शहनाज़ को सपोर्ट कर दिया कर। माहिरा को कैप्टन बना लेकिन उसका नाम भी ले ले। वो हमेशा तुझे लेकर इमोशनल हो जाती है। विशाल पारस से कहते हैं कि झूठ ही सही लेकिन शहनाज़ (Shehnaaz Gill) को सपोर्ट कर दिया कर। माहिरा को कैप्टन बना लेकिन उसका नाम भी ले ले। वो हमेशा तुझे लेकर इमोशनल हो जाती है। इसके बाद शहनाज़ सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) पर भी अपना गुस्सा निकालती हैं और कहती हैं- तू भी कभी मेरा सपोर्ट नहीं करता है और उसकी हां में हां मिला रहा है। शहनाज़ सिद्धार्थ से आगे कहती हैं- हम भी गेम खेलने आए हैं। हम पागल नहीं हैं जो माहिरा ही कैप्टन बनेगी। क्या बिग बॉस में हम बैठने के लिए आए हैं।
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में पहली बार शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill Proposed) इस सबके बीच अपने दिल की बात भी कैमरे पर बोल देती हैं। वो पारस (Paras Chhabrra) से कहती हैं- मैं तुझसे प्यार करती हूं और हमेशा मैंने ये बात कही है। दूसरा कौन होगा जो इस तरह खुलेआम दिल की बात कहेगा। वहीं सिद्धार्थ (Sidharth Shukla) दोनों की ये बातचीत सुन रहे होते हैं जिसके बाद वो शहनाज़ को छेड़ते हुए दिखाई देते हैं। बता दें कि शो में सिद्धार्थ और शहनाज के बीच हमेशा अच्छी दोस्ती देखने को मिली है। सोशल मीडिया पर यूजर्स दोनों को (SidNaaz) के नाम से बुलाते हैं।
Published on:
18 Dec 2019 10:38 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
