
bigg boss 13
रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' में आ रहे धमाकेदार ट्विस्ट एंड टर्न्स दर्शकों को बहुत पसंद आ रहे हैं। शो जैसे-जैसे फिनाले की ओर बढ़ रहा है वैसे—वैसे इसमें रोमांच बढ़ता रहा है। इस सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी सबसे ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई है। ये दोनों कभी एक दूसरे के क्लोज आते है तो कभी दुश्मन बन जाते हैं। दोनों के बीच अब ऐसा हुआ है जिसके बारे में कभी किसी ने सोचा भी नहीं होगा।
हाल ही सभी कंटेस्टेंट्स बेडरूम पर मस्ती कर रहे थे, तभी सिद्धार्थ ने शेफाली जरीवाला को किस कर दिया। यह सब शहनाज को अच्छा नहीं लगा और वह लिविंग एरिया में बैठे असीम रियाज को किस करती हैं। शहनाज की इस हरकत को देखकर सिद्धार्थ और शेफाली हंसने लगते हैं। सभी को देखकर असीम रियाज कन्फ्यूज हो जाते हैं।
आपको बात दें कि कुछ दिनों पहले दोनों के बीच लड़ाई हो गई थी जिसके बाद शहनाज ने सिद्धार्थ को थप्पड़ मारा था। शहनाज को चिढ़ाने के लिए वह माहिरा से बार-बार कहते हैं कि घर में तुमसे कोई जलता क्यों है, तुम तो बहुत अच्छी हो। वह सिद्धार्थ से कहती हैं कि वो ये सब ना बोलें। लेकिन सिद्धार्थ की बातों से वह गुस्सा करके अपने रूम में चली जाती है। सिद्धार्थ भी वही चले जाते है, वह गुस्से से सिद्धार्थ को वहां से जाने के लिए कहती है। सिद्धार्थ जब नहीं जाते तो शहनाज उन्हें धक्का देते हुए जोर से थप्पड़ जड़ देती हैं।
Published on:
10 Jan 2020 01:57 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
