
सिद्धार्थ शुक्ला की हुईं तबीयत खराब
नई दिल्ली। 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss) के प्रतियोगी सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) को मुख्या घर से निकाल कर उन्हें सीक्रेट रूम में रखा था। जहां सिद्धार्थ को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया लेकिन ऐसी खबरें आ रही हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला की सीक्रेट रूम में काफी तबीयत बिगड़ गई। जिसकी वजह से उन्हें रातोंरात अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बिग बॉस के एक ट्वीट के मुताबिक सिद्धार्थ शुक्ला को अस्पताल में एडमिट कराया कराया गया है। जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थ को ग्लूकोज चढ़ाया जा रहा है। उनकी ब्लड प्लेट्स भी काफी गिर चुकी हैं। वहीं बिग बॉस के कॉन्ट्रे्क्ट के मुताबिक सिद्धार्थ को अपने परिवारवालों से भी नहीं मिलाया जा रहा है। सिद्धार्थ की तबीयत को लेकर उनके फैंस उनके ठीक होने की प्रार्थना कर रह हैं। वहीं सोशल मीडिया पर #GetWellSoonSidharth लिखकर पोस्ट कर रहे हैं।
वैसे 12 दिसंबर के एपिसोड में पारस छाबड़ा शो में सीक्रेट रूम से मुख्या घर में एंट्री लेंगे। शो ने एक प्रोमो आउट किया है जिसमें पारस शो में आते हुए दिखाई दे रहे हैं। प्रोमों में पारस घरवालों की पोल खोलते हुए दिखाई दे रहें हैं। यहां तक कि रश्मि देसाई को अपने इशारे पर घुमाया और माहिरा शर्मा को नॉमिनेशन से सुरक्षित किया।
Published on:
12 Dec 2019 10:38 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
