31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला ने सारी हदें की पार, रश्मि देसाई से कहा- तेरे जैसी लड़की मेरे यहां…

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने रश्मि को कही हैरान करने वाली बात रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने सिद्धार्थ की मां को कहा नौकरानी असीम रियाज़ ने कहा- ऐसे ही बात करता है घर पर

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Dec 20, 2019

Sidharth Shukla and Rashami Desai

Sidharth Shukla and Rashami Desai

नई दिल्ली | बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) सबसे चहेते कंटेस्टेंट हैं। उनके और रश्मि देसाई (Rashami Desai) के बीच की नोक-झोंक भी दर्शकों को हमेशा से खूब पसंद आई। शो की शुरूआत में रश्मि का सिद्धार्थ की तरफ झुकाव नज़र आता था लेकिन धीरे-धीरे दोनोें की लड़ाई ने बड़ा रूप ले लिया। हाल ही में शो से रिलीज़ हुए प्रोमो में सिद्धार्थ और रश्मि की लड़ाई का एक अलग ही रूप दिखाई दिया। पहले सिद्धार्थ ने रश्मि को कुछ ऐसा कहा जो उन्हें नहीं कहना चाहिए था उसके बाद रश्मि ने भी सिद्धार्थ की मां को लेकर तीखा वार कर दिया।

तैमूर अली खान ने काटा तीसरा बर्थडे केक, पार्टी में झूला झूलते दिखे.. देखें Inside Photos और Videos

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और रश्मि देसाई (Rashami Desai) के झगड़े ने सारी हदें पार होती हुई दिखाई दे रही हैं। जो वीडियो सामने आया है उसमें असीम रियाज़ (Asim Riaz) सिद्धार्थ से टास्क खेलने के लिए बोलते हैं लेकिन वो तबीयत की बात कहकर मना कर देते हैं। असीम कहते हैं कि कि पिछले दो घंटे से कोई रेस्ट नहीं कर रहा है तो अब गेम खेल सकता है। तभी बीच में रश्मि देसाई कहती हैं इतना हेल्थ पर मत जाओ। जिसपर सिद्धार्थ रश्मि पर तंज कसते हुए कहते हैं कि ये क्या आपकी नौकरानी है। यहीं से लड़ाई शुरु हो जाती है। असीम सिद्धार्थ पर इस तरह से बोलने के लिए भड़कते हैं। वो कहते हैं- जैसे ही तू मुंह खोलता है, वापस जीरो हो जाता है।

Bigg Boss s 13: इस बार वीकेंड का वार में ये कंटेस्टेंट हो जाएगा बाहर, मिले हैं सबसे कम वोट!

विकास गुप्ता भी वीडियो में बोलते हुए नज़र आ रहे हैं कि सब जानकर सिद्धार्थ (Sidharth Shukla) के पीछे पड़ते हैं। वहीं रश्मि पर ऐसी बात होते हुए देख अरहान खान (Arhaan Khan) भी बीच में सिद्धार्थ से बोलते हैं- घर पर भी ऐसा बात करते हो। जिसके बाद सिद्धार्थ जो बोलते हैं वो काफी हैरान करने वाला था। उन्होंने रश्मि की तरफ इशारा करते हुए कहा- घर पर ऐसी लड़कियां नहीं है मेरे। ये सुनने के बाद रश्मि देसाई (Rashami Desai) कहती हैं- ऐसी मतलब कैसी। इस पर सिद्धार्थ फिर बोलते हैं - मेरे घर में रश्मि देसाई जैसी नहीं है। रश्मि चिल्लाते हुए कहती हैं- तेरी मां भी नौकरानी है जो खाना बनाती है।