
Sidharth Shukla and Rashami Desai
नई दिल्ली | बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) सबसे चहेते कंटेस्टेंट हैं। उनके और रश्मि देसाई (Rashami Desai) के बीच की नोक-झोंक भी दर्शकों को हमेशा से खूब पसंद आई। शो की शुरूआत में रश्मि का सिद्धार्थ की तरफ झुकाव नज़र आता था लेकिन धीरे-धीरे दोनोें की लड़ाई ने बड़ा रूप ले लिया। हाल ही में शो से रिलीज़ हुए प्रोमो में सिद्धार्थ और रश्मि की लड़ाई का एक अलग ही रूप दिखाई दिया। पहले सिद्धार्थ ने रश्मि को कुछ ऐसा कहा जो उन्हें नहीं कहना चाहिए था उसके बाद रश्मि ने भी सिद्धार्थ की मां को लेकर तीखा वार कर दिया।
View this post on InstagramA post shared by Colors TV (@colorstv) on
सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और रश्मि देसाई (Rashami Desai) के झगड़े ने सारी हदें पार होती हुई दिखाई दे रही हैं। जो वीडियो सामने आया है उसमें असीम रियाज़ (Asim Riaz) सिद्धार्थ से टास्क खेलने के लिए बोलते हैं लेकिन वो तबीयत की बात कहकर मना कर देते हैं। असीम कहते हैं कि कि पिछले दो घंटे से कोई रेस्ट नहीं कर रहा है तो अब गेम खेल सकता है। तभी बीच में रश्मि देसाई कहती हैं इतना हेल्थ पर मत जाओ। जिसपर सिद्धार्थ रश्मि पर तंज कसते हुए कहते हैं कि ये क्या आपकी नौकरानी है। यहीं से लड़ाई शुरु हो जाती है। असीम सिद्धार्थ पर इस तरह से बोलने के लिए भड़कते हैं। वो कहते हैं- जैसे ही तू मुंह खोलता है, वापस जीरो हो जाता है।
Bigg Boss s 13: इस बार वीकेंड का वार में ये कंटेस्टेंट हो जाएगा बाहर, मिले हैं सबसे कम वोट!
विकास गुप्ता भी वीडियो में बोलते हुए नज़र आ रहे हैं कि सब जानकर सिद्धार्थ (Sidharth Shukla) के पीछे पड़ते हैं। वहीं रश्मि पर ऐसी बात होते हुए देख अरहान खान (Arhaan Khan) भी बीच में सिद्धार्थ से बोलते हैं- घर पर भी ऐसा बात करते हो। जिसके बाद सिद्धार्थ जो बोलते हैं वो काफी हैरान करने वाला था। उन्होंने रश्मि की तरफ इशारा करते हुए कहा- घर पर ऐसी लड़कियां नहीं है मेरे। ये सुनने के बाद रश्मि देसाई (Rashami Desai) कहती हैं- ऐसी मतलब कैसी। इस पर सिद्धार्थ फिर बोलते हैं - मेरे घर में रश्मि देसाई जैसी नहीं है। रश्मि चिल्लाते हुए कहती हैं- तेरी मां भी नौकरानी है जो खाना बनाती है।
Published on:
20 Dec 2019 12:23 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
