
Rubina Dilaik and Arshi Khan
नई दिल्ली | बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में जब से अर्शी खान (Arshi Khan) की एंट्री हुई है उन्हें हर एक कंटेस्टेंट को परेशान करके रखा है। पहले वो विकास गुप्ता (Vikas Gupta) के पीछे पड़ी हुई हैं जिस कारण वो शो से बाहर तक कर दिए गए थे। विकास ने गुस्से में आकर अर्शी को पूल में धक्का दे दिया था। वहीं अब अर्शी, रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) को अपना निशाना बनाती हुई दिख रही हैं। हाल ही में बिग बॉस 14 का एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें अर्शी किचन एरिया की तरफ आती हैं कि कहती हैं रुबीना बेईज्जती करवानी है। उसके बाद अर्शी इस बात पर निशाना साधती हैं कि रुबीना खुद इस बार नियम तोड़ने के कारण नॉमिनेडेट हैं।
अर्शी यहीं नहीं रुकती वो कहती हैं कि मुझे तो आकर कोई ऐटिट्यूड दिखाना मत। अर्शी खान हूं फाड़ दूंगी याद रखना। लोग तुझसे डरते होंगे मैं नहीं डरती। उसके बाद रुबीना अर्शी से कहती हैं कि मजाक है तू। अर्शी कहती हैं कि जिल्लत है तू, अब तो तुम्हारा पति भी थक गया। तू अगर हकीकत है तो मैं थूकती हूं। साथ ही अर्शी रुबीना को चैलेंज करती हैं कि तू बनकर दिखा इस शो की विनर। वहीं रुबीना कहती हैं कि तुम फेक हो और तुम्हारी यही सच्चाई है।
वहीं राखी सावंत इस दौरान रुबीना का सपोर्ट करते हुए दिखाई देती हैं। बता दें कि इस बार नॉमिनेशन में जैस्मिन भसीन, अली गोनी, रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला को डाला गया है। टास्क के दौरान नियम तोड़ने की सजा बिग बॉस ने इन चारों को इस रूप में दी है। वहीं अभी तक के वोटिंग ट्रेंड्स ये बता रहे हैं कि जैस्मिन भसीन सबसे पीछे हैं। अब देखना होगा कि घर से इस हफ्ते कौन बाहर होता है।
Published on:
05 Jan 2021 04:57 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
