31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर से बेघर होने के खतरे के बीच Rubina Dilaik पर भारी पड़ी अर्शी खान, कहा- अब तो तेरा पति भी थक गया..

रुबीना दिलैक पर बरस पड़ीं अर्शी खान नियम तोड़ने पर अर्शी ने दिया ताना रुबीना ने अर्शी को बताया मजाक

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Jan 05, 2021

Rubina Dilaik and Arshi Khan

Rubina Dilaik and Arshi Khan

नई दिल्ली | बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में जब से अर्शी खान (Arshi Khan) की एंट्री हुई है उन्हें हर एक कंटेस्टेंट को परेशान करके रखा है। पहले वो विकास गुप्ता (Vikas Gupta) के पीछे पड़ी हुई हैं जिस कारण वो शो से बाहर तक कर दिए गए थे। विकास ने गुस्से में आकर अर्शी को पूल में धक्का दे दिया था। वहीं अब अर्शी, रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) को अपना निशाना बनाती हुई दिख रही हैं। हाल ही में बिग बॉस 14 का एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें अर्शी किचन एरिया की तरफ आती हैं कि कहती हैं रुबीना बेईज्जती करवानी है। उसके बाद अर्शी इस बात पर निशाना साधती हैं कि रुबीना खुद इस बार नियम तोड़ने के कारण नॉमिनेडेट हैं।

संजय खान ने अपनी ही पत्नी की भरी महफिल में की थी पिटाई, खून से लथपथ हो गई थी एक्ट्रेस, टूट गया था जबड़ा

अर्शी यहीं नहीं रुकती वो कहती हैं कि मुझे तो आकर कोई ऐटिट्यूड दिखाना मत। अर्शी खान हूं फाड़ दूंगी याद रखना। लोग तुझसे डरते होंगे मैं नहीं डरती। उसके बाद रुबीना अर्शी से कहती हैं कि मजाक है तू। अर्शी कहती हैं कि जिल्लत है तू, अब तो तुम्हारा पति भी थक गया। तू अगर हकीकत है तो मैं थूकती हूं। साथ ही अर्शी रुबीना को चैलेंज करती हैं कि तू बनकर दिखा इस शो की विनर। वहीं रुबीना कहती हैं कि तुम फेक हो और तुम्हारी यही सच्चाई है।

अनाथ बच्चों को गोद लेकर ये 7 बॉलीवुड सितारे बने माता-पिता, किसी ने कूड़े के ढेर से उठाकर दी पहचान तो किसी ने 34 बच्चों को लिया गोद!

वहीं राखी सावंत इस दौरान रुबीना का सपोर्ट करते हुए दिखाई देती हैं। बता दें कि इस बार नॉमिनेशन में जैस्मिन भसीन, अली गोनी, रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला को डाला गया है। टास्क के दौरान नियम तोड़ने की सजा बिग बॉस ने इन चारों को इस रूप में दी है। वहीं अभी तक के वोटिंग ट्रेंड्स ये बता रहे हैं कि जैस्मिन भसीन सबसे पीछे हैं। अब देखना होगा कि घर से इस हफ्ते कौन बाहर होता है।