
Rakhi Sawant
नई दिल्ली | बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में इन दिनों घर के अंदर चैलेंजर्स खूब धमाका करते हुए नजर आ रहे हैं। इन्ही में से एक राखी सावंत (Rakhi Sawant) भी घर के अंदर रहकर दर्शकों को खूब इंटरटेन करने की कोशिश कर रही हैं। राखी इन दिनों इसलिए भी सुर्खियों में हैं क्योंकि उन्होंने बताया था कि वो दिवालिया हो गई हैं। साथ ही राखी ने अपनी शादी को लेकर भी कई खुलासे किए हैं। नेशनल टेलिवीजिन पर राखी ने बताया कि वो खुद चाहती हैं कि उनके पति दुनिया के सामने आएं। वो अपने पति से पिछले एक साल से नहीं मिली हैं।
राखी ने बिग बॉस के शो में पहली बार अपनी शादी को लेकर कहा कि उन्होंने असली में विवाह रचाया है। लेकिन इस बात का कोई यकीन नहीं करता क्योंकि उनके पति आजतक दुनिया के सामने नहीं आए हैं। राखी ने कहा कि वो चाहती हैं कि जब उनके बच्चे का जन्म हो तब तक उनके पति दुनिया के सामने आकर अपनी पहचान दिखा चुके हो। अब भी लोगों को ये एक पब्लिसिटी स्टंट लग रहा है जबकि उन्होंने सही में शादी की है।
राखी ने आगे कहा कि मैं अपने पति के सामने इस बात के लिए बहुत गिड़गिड़ा और रो चुकी हैं कि वो अपनी पहचान दुनिया के सामने उजागर करें। लोगों को अभी भी मेरी शादी एक नाटक लगती है। मेरे पति कहते हैं कि उनके लिए दुनिया के सामने आना आसान नहीं है। लेकिन मैंने कहा है कि वो मेरी बात की कम से कम इज्जत रख लें। बता दें कि राखी ने अपने पति का नाम रितेश बताया था जो एक NRI बिजनेसमैन हैं।
गौरतलब हो कि इससे पहले राखी ने कहा था कि वो अवसाद के दौर से गुजर रही हैं। उन्हें बड़ा झटका लगा है लेकिन वो अपना जीवन खत्म करने के बारे में कभी नहीं सोच सकती। उनके साथ धोखा किया गया है। हालांकि भगवान ने एक लाइफ दी है और ये बहुत कीमती होती है। मुझे खुद पर पूरा भरोसा है। मैं अपने काम के बल पर फिर से दोबारा सब सही कर लूंगी।
Published on:
15 Dec 2020 06:03 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
