27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Salman Khan के बाद रूबीना दिलैक को पड़ी अभिनव शुक्ला की डांट, बोले- चुप करके बैठ जा यहां…

वीकेंड के वार में सलमान ने लगाई रुबीना को फटकार अब पति अभिनव शुक्ला से हुई जमकर लड़ाई

2 min read
Google source verification
rubina_dilaik_abhinav_shukla_1.jpg

Rubina Dilaik Abhinav Shukla

नई दिल्ली: 'बिग बॉस 14' का इस वीकेंड का वार बहुत ही धमाकेदार रहा। सलमान खान ने एक-एक कर सभी घरवालों की जमकर क्लास लगाई। लेकिन शो की मोस्ट पॉपुलर कंटेस्टेंट रुबीना दिलैक पर सलमान कुछ ज्यादा ही बरसे। अर्शी खान के साथ किए गए बर्ताब के कारण वह रुबीना से काफी नाराज थे। वहीं, घर पर अपना हुक्म चलाने को लेकर भी सलमान ने जमकर उन्हें फटकार लगाई। इस वाक्ये से रुबीना पूरी तरह टूट जाती हैं और उनका अभिनव शुक्ला से झगड़ा हो जाता है।

आज टेलीकास्ट होने वाले एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया गया है। वीडियो में रुबीना और अभिनव के बीच काफी झगड़ा होता है। इस बीच रुबीना रोती हुईं भी दिखाई देती हैं। दरअसल, वीकेंड के वार के तर्ज पर अभिनव, रुबीना से कहते हैं, ‘राखी का जो मज़ाक उड़ाया गया वो सच में बाहर बहुत बुरा लगा होगा’। इसपर रुबीना कहती हैं, 'सुन लिया ना अब बार-बार बोलने की जरूरत नहीं है’। इसके बाद अभिनव कहते हैं, 'बोल रहा था ना उस दिन मत ड्रामा कर सोने को लेकर, अब ये रोज चढ़ेंगे तेरे पर।'

सोफे पर बैठ हवन करने पर Raghav Juyal को किया ट्रोल, एक्टर ने वैसी ही भाषा में दिया जवाब

इसके बाद रुबीना भड़क जाती हैं और कहती हैं, 'मैंने ड्रामा नहीं किया। मुझे सोने की समस्या है। तुम मुझे ये मत बोलो।' इस पर अभिनव कहते हैं ‘मैं तुझसे इरिटेट हो रहा हूं’ पलटकर रूबीना कहती हैं ‘तेरी भी कई हरकतों से मैं इरिटेट हो जाती हूं, लेकिन मैं भी नज़रअंदाज़ करती हूं। मुझे थोड़ा सा ब्रेक दो।’ जिसके बाद अभिनव कहते हैं, 'लोगों से इतना कुछ सुनते हो, मेरे से भी पांच मिनट सुनने की क्षमता रखो। अपनी ईगो को साइड में रखो थोड़ी देर।' ये सुनकर रुबीना चिल्ला कर कहती हैं, 'प्लीज चुप हो जाओ अभी।' इसके बाद वह वहां से उठकर चलने लगती हैं। जिस पर अभिनव कहते हैं, 'मेरे साथ इस बिग बॉस मोड में मत आओ। चुप करके यहां बैठ जा।'

Bigg Boss 14: फैंस को मेकर्स ने दिया बड़ा झटका, इस कंटेस्टेंट को किया बाहर

इसके बाद अभिनव रुबीना के पीछे-पीछे जाते हैं और गुस्से में कहते हैं कि ‘मुझसे इस बदतमीज़ी से बात करने की जरूरत नहीं है’। दोनों का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।