अब्दू रोजिक ने पठान देखने के लिए बुक किया पूरा थिएटर
Published: Feb 20, 2023 11:41:54 am
Abdu Rozik Books Entire Theatre: बिग बॉस 16 में सभी ने अब्दू रोजिक ने पूरे भारत का दिल जीत लिया था। सभी का दिल जीतने वाले अब्दु हमेशा से ही चर्चा में रहे हैं। अब उन्होंने फिर से फैंस का दिल जीतने वाला काम किया है। उन्होंने फैंस और दोस्तों के साथ देखने के लिए एक पूरा थिएटर ही बुक कर डाला है।


Bigg Boss 16's Abdu Rozik books entire theatre to watch Pathaan with fans
Abdu Rozik Books Entire Theatre: बिग बॉस फेम अब्दु रोजिक अपनी क्यूटनेस से लगातार लोगों का दिल जीत रहे हैं। 'बिग बॉस 16' में आने के बाद 3 फुट के अब्दू को जनता से बहुत प्यार मिला। तजाकिस्तान से ताल्लुक रखने वाले अब्दू ने भारत में अपनी एक तगड़ी फैन फॉलोइंग बना ली है। बिग बॉस खत्म होने के बावजूद भी हर तरफ अब्दु रोजिक के ही नाम के चर्चे हैं सोशल मीडिया पर भी अब्दु रोजिक पर लाइमलाइट बनी हुई है। इन सबके बीच 'छोटे भाईजान' के नाम से मशहूर अब्दु का इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह पठान देखते नजर आ रहे हैं।