29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bigg Boss 16: कैप्टन बनते ही अर्चना पर फटे अब्दु, सुंबुल का भी चढ़ा पारा

बिग बॉस का खेल इस बार पूरी तरह से बदल गया है। इस बार शो में कंटेस्टेंट भी अलग-अलग मिजाज के दिखाई दे रहे हैं। नन्हे अब्दु रोजिक दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं। इनकी क्यूटनेस ने सभी का दिल जीत लिया है, लेकिन पहली बार घर में अब्दु रोजिक का पारा हाई होते नजर आया है। उनका गुस्सा अर्चना गौतम पर उतरा है।

2 min read
Google source verification
bigg boss 16 abdu rozik gets angry as captain calls archana gautam stupid dog

bigg boss 16 abdu rozik gets angry as captain calls archana gautam stupid dog

अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) सबसे पॉपुलर और क्यूट कंटेस्टेंट हैं। उन्हें शो के अंदर सभी कंटेस्टेंट काफी पसंद करते हैं। इन्होंने कम समय में ही लोगों के दिलों में जगह बना ली है। शो में उन्हें कभी गुस्से में और झगड़ते हुए नहीं देखा गया था, लेकिन पहली बार अब्दु राजिक ने अपना आपा खोया है और उग्र हो गए।

अर्चना गौतम और कैप्टन अब्दु रोजिक के बीच तीखी नोकझोंक हो गई, क्योंकि उन्होंने उनके आदेश को मानने से इनकार कर दिया। बीते एपिसोड में पहले अर्चना गौतम ने सुंबुल तौकीर के साथ लड़ाई की और इसके बाद अब्दु रोजिक से उनका जमकर झगड़ा हुआ।

अर्चना गौतम का कहना था कि उन्होंने अब्दु रोजिक का साथ देकर उन्हें कैप्टन बनवाया, लेकिन अब उनकी बिल्ली उन्हीं को म्याऊं कर रही है। उनका कहना था कि अब्दु अब अर्चना का साथ नहीं दे रहे हैं। ताजा प्रोमो में देखा गया कि अब्दु अर्चना से परेशान हैं, क्योंकि वह सुबह सो रही हैं। वह उन्हें बिस्तर छोड़ने के लिए कहते हैं, लेकिन वह तैयार नहीं होती हैं।

यह भी पढ़ें- दिशा पाटनी को भीड़ से बॉयफ्रेंड की तरह प्रोटेक्ट करता दिखा ये शख्स

शिव ठाकरे उनके कमरे में जाते हैं और कहते हैं। आपको अब्दु के आदेशों का पालन करना होगा। वह घर का कप्तान है।

वह जवाब देती हैं 'वह हर समय बस भौंकता रहता है। यह उन्हें और भी अधिक क्रोधित करता है और वह उनसे कहते हैं, 'मैं नहीं, तुम स्टुपिड डॉग हो। वह सभी को बताते हैं कि यह सोने का समय नहीं है और वह केवल अर्चना को सुबह में नहीं सोने के लिए कहते हैं, लेकिन वह उनकी बात मानने को तैयार नहीं हैं।'

अब्दु को निमृत, सुंबुल और साजिद खान वगैरह समझाते हैं कि उन्हें शांत रहना चाहिए। ये सब कैप्टेंसी का हिस्सा है और अपना मूड खराब नहीं करना चाहिए। वहीं इन सबके बीच सुंबुल का भयानक गुस्सा देखने को मिला और उन्होंने अर्चना से लड़ाई कर ली।

सुंबुल की अर्चना के साथ खतरनाक लड़ाई हुई, जिसमें सुंबुल ने अर्चना को बहुत कुछ सुनाया। उन्होंने उन्हें ये तक कह दिया कि वो अभी जानती नहीं कि सुंबुल तौकीर खान है कौन, बाहर जाओ फिर पता चलेगा और तुम्हारी पहचान क्या है सिलबट्टे और अदरक के अलावा। इस बीच जब अर्चना ने सुंबुल के पापा के बारे में बात की तो वो बेड पर चढ़कर उनपर बरसने लगीं।

यह भी पढ़ें- आलिया के बचपन का क्यूट वीडियो हुआ वायरल