
Bigg Boss 16 Winner
Bigg Boss Winner: जैसे-जैसे बिग बॉस 16 का फिनाले पास आता जा रहा है, वैसे ही लोग यह कयास लगाने लग गए है कि बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट सुम्बुल तौकीर, प्रियंका चाहर चौधरी, एम सी स्टेन, शिव ठाकरे, टीना दत्ता और शालीन भनोट में से अब कौन बनेगा 'बिन बॉस 16 विनर'। बिग बॉस एक ऐसा रिएलिटी शो है जिसके फैंस हर उम्र के लोग है। बच्चे, बूढ़े या हो जवान हर कोई बेहद ही दिलचस्पी से बिग बॉस का हर एपिसोड देखता है। बिग बॉस के फैंस इतने दीवाने है कि अगर उनका कोई एपिसोड छूट भी जाए तो वह उसे ऑनलाइन वूट (Voot) ऐप पर आसानी से देख लेते हैं। यह तो हो गई बिग बॉस शो को लेकर फैंस कि क्रेजिनेस। 'बिग बॉस 16 लेटेस्ट न्यूज़' यह है कि सोशल मीडिया साइट पर एक कंटेस्टेंट की फोटो तेजी से वायरल हो रही है। जिसकी वजह है कि वह कंटेस्टेंट हाथ में बिग बॉस 16 की ट्रॉफी लिए खड़ी हैं और उनके चेहरे पर जीत की खुशी साफ नजर आ रही है। आपको इन बातों से तो यह साफ हो गया होगा कि इस शो की विजेता कोई लड़की ही बनेगी।
यह भी पढ़े: रिलीज से पहले इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लीक हुई फिल्म पठान!
bigg boss 16 winner 2023
प्रियंका चाहर चौधरी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में प्रियंका चाहर चौधरी (priyanka chahar choudhary) बिग बॉस 16 की ट्रॉफी को हाथ में लिए बेहद खुश नजर आ रहीं है। इन तस्वीरों में प्रियंका चाहर चौधरी ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी हुई है, उनके हाथ में बिग बॉस 16 की ट्रॉफी है खुली जुल्फों में प्रिंयाका चौधरी (priyanka choudhary) बेहद खूबसूरत दिख रहीं हैं।
यह भी पढ़े: ओटीटी पर जल्द स्ट्रीम होगी शाहरुख खान की फिल्म पठान, जानिए तारीख और प्लेटफॉर्म
बिग बॉस 16 विनर इससे पहले भी बिग बॉस के कई सीजन में फिनाले से पहले ही विनर का नाम और तस्वीर सामने आ चुकी है। जिनमें शामिल हैं तेजस्वी प्रकाश, श्वेता तिवारी, दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला और अब तस्वीर सामने आई है बिग बॉस 16 विनर बनी प्रियंका चाहर चौधरी की।
यह भी पढ़े: प्रियंका चाहर चौधरी का पकड़ा गया सबसे बड़ा झूठ? एक्ट्रेस के भाई ने दी सफाई
यह भी पढ़े: निरहुआ संग रिलेशनशिप में हैं आम्रपाली दुबे !
सूत्रों की मानें तो यह सच है कि इस बार बिग बॉस 16 विनर प्रियंका चाहर चौधरी ही बनेगी। (Priyanka chahar choudhary) ने (Sumbul Touqeer), (Shalin bhanot), (Tina dutta), (Mc stan), (Shiv Thakre) को हराकर बाजी मार ली है। जब भी बिग बॉस के फिनाले से पहले किसी विनर की तस्वीर रिवील हई है तो वहीं कंटेस्टेंट आखिर में विनर बनता है।
यह भी पढ़े: 6 वजहों से शाहरुख खान की फिल्म पठान बन सकती है साल 2023 की ब्लॉकबस्टर
Published on:
17 Jan 2023 06:54 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
