28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे के अतीत पर उठे सवाल तो क्या करेंगे पति विक्की जैन, बोले- मैं तो…

Bigg Boss 17: अंकिता लोखंड़े के पति विक्की जैन ने पत्नी के अतीत को लेकर बात की, आईये जानते हैं वह क्या सोचते है अपनी उनके बारे मे...

2 min read
Google source verification
bigg boss 17 ankita lokhande husband vicky jain talk about his wife past

पति विक्की कौशल ने की पत्नी अंकिता लोखंडे के अतीत पर बात

Ankita Lokhande: विक्की जैन जो एक बिजनेसमैन हैं वह अपनी पत्नी अंकिता के साथ बिग बॉस में बतौर कंटेस्टेंट आए हैं बिग बॉस 17 रविवार 15 अक्टूबर से शुरू हो चुका है इस दौरान दोनों ने मिलकर एक जोड़ी के रुप में इसमें हिस्सा लिया है पर शो में आने से पहले एक इंटरव्यू में विक्की ने अपनी पत्नी के साथ रिश्तों और उनके अतीत दोनों पर बात की थी उन्होंने बताया मेरी पत्नी एक सेलिब्रिटी है और कोई भी हमारी चीज प्राइवेट नहीं हो सकती। हम कभी परेशानियों से भाग नहीं सकते। आईये जानते हैं और वह क्या बोले...

जब अंकिता के अतीत पर बोले पति विक्की जैन (Ankita Lokhande Bigg Boss 17)
जब विक्की जैन से पूछा गया कि अंकिता के पास्ट पर अगर कोई बात हुई तो आप क्या करेंगे। जवाब में विक्की ने कहा, "जबसे हम दोनों रिश्ते में साथ आए हैं, तबसे हमने ग्रो किया है। पहले हम दोस्त बने, फिर हम रिलेशनशिप में आए, फिर हमारी शादी हुई। सबकुछ हमारे बीच में साफ है मुझे पता है मै जनता हूं मेरी पत्नी एक पब्लिक फि‍गर है, तो ऐसे में कुछ भी चीजें प्राइवेट नहीं हो सकती। हम कभी भी किसी चीज से भागे नहीं हैं, जो कुछ हुआ हमने फेस किया। मुझे लगता है कि हम लोगों को मौका देते हैं वो जैसा चाहे हमें जज कर सकते हैं।


यह भी पढ़ें: बिग बॉस: 17 साल में पहली बार टूटा ये नियम, सलमान भी नहीं करेंगे मना, घरवाले कर सकेंगे अब ये काम…

हमने जो किया एक साथ किया (Vicky Jain On Wife Ankita Lokhande Past)
जब भी मुझसे या अंकिता से सवाल पूछा गया है, तो हमने उसका जवाब दिया है। हम आगे भी जवाब देते रहेंगे। मैं मानता हूं कि हम कभी भी गलत नहीं थे। हमने एक आम इंसान की तरह ही सिचुएशन को डील किया है। हम उसी के हिसाब से अपनी लाइफ बना रहे हैं। हमे दोनों ने कभी किसी को परेशान नहीं किया है हम एक दूसरे के साथ बहुत खुश हैं, तभी तो इस रिएलिटी शो में साथ आने का फैसला लिया। अगर थोड़ी भी दरार होती, तो कभी हामी नहीं भरते..

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: मुनव्वर फारूकी ने किया बाबू भैया को बेनकाब, घरवालों के सामने रखा झूठ, खोल दी पोल