9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bigg Boss 19: घर से 24 घंटे में बाहर हुई ये कंटेस्टेंट! पहले एविक्शन ने मचाया बवाल

Bigg Boss 19 First Eviction: बिग बॉस 19' के घर में पहले ही दिन एक कंटेस्टेंट बाहर हो गई है। यह अब तक का सबसे शॉकिंग एविक्शन माना जा रहा है।

2 min read
Google source verification
Bigg Boss 19 contestant Farhana Bhatt evicted

बिग बॉस 19 की एक्स से ली गई तस्वीर

Bigg Boss 19: टीवी का ये रिएलिटी शो बिग बॉस 19 को शुरू हुए लगभग 24 घंटे ही हुए थे कि एक कंटेस्टेंट का सफर खत्म हो गया। पहले ही दिन घर के अंदर ड्रामा और सस्पेंस अपने चरम पर पहुंच गया। तीखी बहस, आपसी मतभेद और राजनीतिक चालें, कंटेस्टेंट अपनी-अपनी तरह से दर्शकों का ध्यान खींचने की कोशिश करते दिखे। लेकिन अब असली खेल तो बिग बॉस ने खेल डाला है। बिग बॉस ने भले ही सभी पावर घर वालों को दे दी हों, लेकिन खुद ने जो किया वह दर्शकों को चौंका गया।

बिग बॉस 19 के घर से बाहर हुई ये कंटेस्टेंट? (Bigg Boss 19 First Eviction)

शो के पहले ही दिन जहां कुनिका सदानंद और बसीर अली के बीच बहस बाजी देखने को मिली, वहीं काम को लेकर भी घरवालों में तकरार होना शुरू हो चुका है। इन सबके बीच, 25 अगस्त को यानी 24 घंटे में ही घर से जो कंटेस्टेंट बेघर हुई हैं वह पहली प्रतियोगी कोई और नहीं बल्कि फरहाना भट्ट हैं। जी हां, फरहाना भट्ट का सफर घर में बहुत छोटा रहा। वह घर के सदस्यों के साथ अच्छी बॉन्डिंग नहीं बना पाईं और इसी के चलते लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत उन्हें बाहर कर दिया गया है। यह सब घरवालों के फैसले के बाद हुआ।

घर वालों ने किया फरहाना भट्ट को नॉमिनेट (Bigg Boss 19 contestant Farhana Bhatt evicted)

बिग बॉस का खेल इतना सीधा कैसे हो सकता है? जिस वक्त सबको लगा कि फरहाना का सफर खत्म हो गया है, तभी शो में एक नया और बड़ा ट्विस्ट आया। घर से बाहर जाने के बजाय, फरहाना को एक सीक्रेट रूम में भेज दिया गया है। बिग बॉस के इतिहास में सीक्रेट रूम हमेशा से एक रोमांचक पहलू रहा है। इस कमरे में भेजा गया कंटेस्टेंट बिना किसी को दिखे घर में हो रही हर गतिविधि पर नजर रख सकता है। फरहाना को यह मौका मिला है कि वह घर के भीतर के खेल को समझें और एक नई रणनीति के साथ वापस आएं।

फरहाना को बिग बॉस ने रखा सिक्रेट रूम में

वहीं, अब देखना होगा कि फरहाना इस सीक्रेट रूम के ट्विस्ट का फायदा कैसे उठाती हैं। क्योंकि यह मौका हर किसी को नहीं मिलता। अब जब फरहाना वापस आएंगी तो क्या कदम उठाएंगी। फैंस बेसब्री से उनके इस अगले कदम का इंतजार करेंगे। बिग बॉस के इस फैसले के बाद से यह सीजन और भी दिलचस्प होता जा रहा है। बता दें, बिग बॉस 19 का आगाज 24 अगस्त रविवार से हुआ था। ये शो हर कलर्स टीवी के साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर भी देखा जा सकता है।