
Bigg boss 19 के कंटेस्टेट (फोटो सोर्स: X)
Bigg boss 19: बिग बॉस 19 के घर में इस बार कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई और बहसें देखने को आम बात हो गई हैं। कभी रसोई में खाना बनाने को लेकर विवाद होता है, तो कभी छोटे-छोटे मामूली मुद्दों पर तकरार शुरू हो जाती है। घर के सदस्य हमेशा जिम्मेदारियों को लेकर एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहते हैं, जिससे माहौल गर्मा जाता है। कभी रोटी बनाने की जिम्मेदारी से लेकर तो कभी किचन की साफ-सफाई तक, हर बात पर बहस का तड़का लग जाता है। इससे घर के अंदर तनाव बढ़ता है और कभी-कभी ये लड़ाइयां इतनी बढ़ जाती हैं कि दोस्ती भी दांव पर लग जाती है।
बता दें कि सलमान खान ने वीकेंड का वार में अशनूर कौर की शख्सियत से पर्दा उठाया, जिससे अभिषेक बजाज के साथ उनका रिश्ता थोड़ा खराब हो गया। तो वहीं अशनूर के माफी मांगने के बाद अभिषेक ने उनके साथ दोबारा पैचअप कर लिया है। जिसकी वजह से कुनिका-बसीर के बीच बहस हो जाती है। कुनिका कम रोटी बनाने की वजह से अशनूर को टारगेट करती हैं, लेकिन रोटी की जिम्मेदारी तान्या के पास थी।
अब घर के अंदर एक और रोमांचक ट्विस्ट भी देखने को मिला है। नेहल घर से बेघर हो चुकी हैं, लेकिन वो अभी भी सीक्रेट रूम में छुपी हुई हैं और घरवालों की बातचीत सुनकर अपनी प्रतिक्रिया दे रही हैं। इस बीच, घर में जिम्मेदारियों को लेकर भी टकराव बढ़ रहा है। जीशान ने कुनिका पर सवाल उठाए कि क्यों वो दूसरों को मदद करने से रोकती हैं। इस पर कुनिका ने जवाब देते हुए कहा कि वो मुंबई में अकेली रह चुकी हैं और अपने अंदाज में बात की, जिससे माहौल और गर्मा गया।
तो वहीं, रोमांस के मसाले ने भी बिग बॉस 19 में खूब रंग जमाए हैं। तान्या मित्तल और अमाल मलिक की बढ़ती नजदीकियों को देखकर बाकी कंटेस्टेंट्स के बीच भी खटपट देखने को मिलती है। कुछ लोग इस दोस्ती को प्यार में बदलते देख हैरान हैं, तो कुछ इसे लेकर जलन भी महसूस करते हैं। इस रोमांटिक ड्रामे ने घर के अंदर कई बार नए बहस के मुद्दे पैदा किए हैं। कुल मिलाकर बिग बॉस 19 में लड़ाई-झगड़े और रोमांस का संगम दर्शकों के लिए एक मनोरंजक फॉर्मूला साबित हो रहा है, जो हर एपिसोड को दिलचस्प बना रहा है। इस हफ्ते बिग बॉस के घर का माहौल काफी तनावपूर्ण और रोमांचक बना हुआ है, जहां दोस्ती, लड़ाई और भावनाओं का संगम देखने को मिल रहा है। दर्शक भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि आगे क्या होगा और किस तरह से ये रिश्ते आगे बढ़ेंगे।
Updated on:
24 Sept 2025 12:42 pm
Published on:
24 Sept 2025 12:31 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
