
karan johar suyyash rai
नई दिल्ली। बिग बॉस अपने 15वें सीजन के साथ वापस लौट चुका है। इस बार शो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपने नए होस्ट संग आया है। इस बार बिग बॉस शो के होस्ट सुपरस्टार सलमान खान नहीं बल्कि मशहूर फिल्म निर्देशक करण जौहर हैं। शो दो हफ्तों से चल रहा है। ऐसे में इस बार शो कंटेस्टेंट से ज्यादा शो के होस्ट करण जौहर अपनी होस्टिंग को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। सलमान खान की तरह ही इस बार करण जौहर पर भी कंटेस्टेंट के बीच भेदभाव करने का आरोप लग चुका है। इस बीच बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट रह चुके सुयश राय ने करण जौहर को लेकर एक पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने करण को खूब खरी-खोटी सुनाई है।
संडे का वार देख करण जौहर पर भड़ेक सुयश राय
सुयश राय ने संडे का वार एपिसोड को देखकर करण जौहर पर खूब भड़ास निकाली। सुयश ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर करण जौहर को खूब फटकार लगाते हुए कहा कि 'वो सलमान खान नहीं है। सुयश ने बिग बॉस के स्टेज से करण जौहर की एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें में उन्होंने लिखा है कि 'उन्होंने अपना प्लॉट खो दिया है।'
सुयश राय ने लगाई करण जौहर को फटकार
वहीं सुयश राय ने अपनी दूसरी स्टोरी में लिखा है कि "डियर करण जौहर, मुझे तुम्हारा घमंड तोड़ने दो। तुम सलमान खान नहीं हो। थोड़ा सेंस की बात करने की कोशिश करो।" दरअसल, एक एपिसोड में करण जौहर ने एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी का पक्ष लेते हुए कंटेस्टेंट दिव्या अग्रवाल को खूब फटकार लगाई थी। करण का बर्ताव देख दिव्या भी अपना गुस्सा रोक नहीं पाईं और उन्होंने करण पर चिल्लाना शुरू कर दिया।
जिसके बाद करण ने उन्हें धमकाते हुए कहा था कि वो उनसे इस आवाज़ में बात ना करें। सुयश ने करण की इस हरकत के लिए कहा था कि "डियर करण जौहर, अगली बार अपनी टोन चेक कर लेना और फिर इसके बाद दूसरों से उम्मीद करना कि वो तुमझे अच्छे से बात करेंगे। अच्छा होगा अगर तुम दिव्या पर अपनी उंगली न उठाओ। ये सब अपनी शमिता के साथ करना।"
फिल्में बनाने की दे डाली सलाह
यही नहीं सुयश ने अपनी एक स्टोरी में लिखा था कि 'मुझे माफ करना लेकिन वहां कोई उनकी बकवास सुनने नहीं गया है। हर स्थिति को संभालने के का तरीका होता है। सिर्फ होस्ट बनना ही गेम नहीं है। अपनी पोस्ट के साथ न्याय करो।' इतना ही नहीं सुयश ने अपनी पोस्ट में होस्टिंग को छोड़ फिल्में बनाने की सलाह दे डाली।
Published on:
24 Aug 2021 02:14 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
