2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bigg Boss 18 Kritika Malik: बिग बॉस 18 में अरमान मलिक की पत्नी कृतिका ले रही एंट्री, यूजर्स बोले- वहां सलमान खान…

Bigg Boss 18 Kritika Malik: बिग बॉस सीजन 18 में यूट्यूबर अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक एंट्री लेने वाली हैं। कृतिका बिग बॉस ओटीटी 3 के टॉप 5 कंटेस्टेंट में से एक हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Gausiya Bano

Aug 05, 2024

kritika malik in bigg boss 18

कृतिका मलिक सलमान खान के शो में लेंगी एंट्री

Bigg Boss 18 Kritika Malik: बिग बॉस ओटीटी 3 खत्म होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर बिग बॉस सीजन 18 से जुड़ी नई-नई जानकारी सामने आ रही है। हाल ही में शो में शामिल होने जा रहे 4 कंटेस्टेंट के नाम सामने आए थे। इनमें शोएब इब्राहिम, दिग्विजय राठी, अर्जुन बिजलानी और आंचल साहू के नाम हैं। अब पांचवे कंटेस्टेंट के नाम का भी खुलासा सोशल मीडिया पर हो गया है। यह कंटेस्टेंट बिग बॉस ओटीटी 3 के टॉप 5 कंटेस्टेंट में से एक है। हम बात कर रहे हैं अरमान मलिक की दूसरी वाइफ कृतिका मलिक की। आइए इस खबर के बारे में डिटेल में जानते हैं।

कृतिका के बिग बॉस 18 में जाने की बात का इस क्लिप में हुआ खुलासा

बिग बॉस 18 टीवी वर्जन शो होगा, जिसका फैंस को इंतजार है। सलमान खान के इस शो में फुल ड्रामा और एंटरटेनमेंट देखने को मिलेगा। ताजा खबर के मुताबिक, इस शो में कृतिका मलिक भी एंट्री लेने वाली हैं। इसका खुलासा मलिक परिवार ने खुद अपने व्लॉग में किया है। ब्लॉग से एक क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें पायल और कृतिका हैं और दोनों ने कृतिका के बिग बॉस 18 में जाने की बात कही है। हालांकि, मलिक फैमिली ने अभी यह सिर्फ अपने व्लॉग में कहा है। इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी तक नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें: बिग बॉस 18 के 4 कंटेस्टेंट के नाम कंफर्म! जानें कब से शुरू होगा शो

सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन

इंटरनेट पर यह क्लिप वायरल होने के बाद यूजर्स इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'वहां सलमान खान होंगे। जाओ तब मजा आएगा।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये क्या हो गया है बिग बॉस को।'

यह भी पढ़ें: बिग बॉस ओटीटी 3 विनर सना मकबूल करेंगी निकाह, वीडियो में बॉयफ्रेंड श्रीकांत ने कर दिया ऐलान

सलमान खान होस्ट करेंगे बिग बॉस 18

बिग बॉस सीजन 18 इस साल अक्टूबर महीने में शुरू हो सकता है। इसके लिए मेकर्स ने कंटेस्टेंट से बात करना शुरू कर दिया है। वहीं होस्टिंग की बात करें तो बिग बॉस ओटीटी 3 को अनिल कपूर ने होस्ट किया था, लेकिन अब फैंस चाहते हैं कि बिग बॉस 18 सलमान खान होस्ट करें। ऐसे में हो सकता है कि यह सीजन सलमान खान ही होस्ट करेंगे।