
कृतिका मलिक सलमान खान के शो में लेंगी एंट्री
Bigg Boss 18 Kritika Malik: बिग बॉस ओटीटी 3 खत्म होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर बिग बॉस सीजन 18 से जुड़ी नई-नई जानकारी सामने आ रही है। हाल ही में शो में शामिल होने जा रहे 4 कंटेस्टेंट के नाम सामने आए थे। इनमें शोएब इब्राहिम, दिग्विजय राठी, अर्जुन बिजलानी और आंचल साहू के नाम हैं। अब पांचवे कंटेस्टेंट के नाम का भी खुलासा सोशल मीडिया पर हो गया है। यह कंटेस्टेंट बिग बॉस ओटीटी 3 के टॉप 5 कंटेस्टेंट में से एक है। हम बात कर रहे हैं अरमान मलिक की दूसरी वाइफ कृतिका मलिक की। आइए इस खबर के बारे में डिटेल में जानते हैं।
बिग बॉस 18 टीवी वर्जन शो होगा, जिसका फैंस को इंतजार है। सलमान खान के इस शो में फुल ड्रामा और एंटरटेनमेंट देखने को मिलेगा। ताजा खबर के मुताबिक, इस शो में कृतिका मलिक भी एंट्री लेने वाली हैं। इसका खुलासा मलिक परिवार ने खुद अपने व्लॉग में किया है। ब्लॉग से एक क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें पायल और कृतिका हैं और दोनों ने कृतिका के बिग बॉस 18 में जाने की बात कही है। हालांकि, मलिक फैमिली ने अभी यह सिर्फ अपने व्लॉग में कहा है। इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी तक नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: बिग बॉस 18 के 4 कंटेस्टेंट के नाम कंफर्म! जानें कब से शुरू होगा शो
इंटरनेट पर यह क्लिप वायरल होने के बाद यूजर्स इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'वहां सलमान खान होंगे। जाओ तब मजा आएगा।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये क्या हो गया है बिग बॉस को।'
यह भी पढ़ें: बिग बॉस ओटीटी 3 विनर सना मकबूल करेंगी निकाह, वीडियो में बॉयफ्रेंड श्रीकांत ने कर दिया ऐलान
बिग बॉस सीजन 18 इस साल अक्टूबर महीने में शुरू हो सकता है। इसके लिए मेकर्स ने कंटेस्टेंट से बात करना शुरू कर दिया है। वहीं होस्टिंग की बात करें तो बिग बॉस ओटीटी 3 को अनिल कपूर ने होस्ट किया था, लेकिन अब फैंस चाहते हैं कि बिग बॉस 18 सलमान खान होस्ट करें। ऐसे में हो सकता है कि यह सीजन सलमान खान ही होस्ट करेंगे।
Published on:
05 Aug 2024 03:55 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
