
सिद्धार्थ शुक्ला ने कोरोनावायरस से ग्रस्त फैन के लिए मांगी दुआ
नई दिल्ली। 'बिग बॉस 13' ( Bigg Boss 13 ) के विनर सिद्धार्थ शुक्ला ( Siddharth Shukla ) को वैसे तो हमने हमेशा गुस्से में ही देखा है। लेकिन इन दिनों सिद्धार्थ अपने फैंस के बीच खूब तारीफ बंटोर रहे हैं। दरअसल, सिद्धार्थ की एक फैन कोरोनावायरस ( Coronavirus ) से ग्रस्त हो गई हैं। जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी। उनकी इस फैन का नाम हानिया ( Hania ) है।
सिद्धार्थ को ट्विटर पर टैग करते हुए उनकी फैन हानिया ने लिखा-'मेरी कोरोनावायरस की रिपोर्ट पॉजिवटि आई है। प्लीज़ अपनी प्रार्थनाओं में मुझे जरूर याद करें। इस बीमारी से अगर में बच नहीं पाई तो सिद्धार्थ से कहना कि मैंने केवल उनके लिए ही ट्विटर जॉइन किया है और मैं हमेशा उनकी ही फैन रहूंगी। अपनी फैन का ट्वीट पढ़ सिद्धार्थ शुक्ला ने बिना देर किए उनको जवाब में लिखा-'हानिया, मुझे तुम्हारे बारें में सुनकर बहुत बुरा लगा। लेकिन कोई बात नहीं, तुम बहुत जल्द ठीक हो जाओगी। आशा करता हूं कि डॉक्टर्स तुम्हारा ध्यान अच्छे से रख रहे होंगे। तुम भी लोगों से दूरी बनाकर रखना ताकि वायरस तुमसे किसी और तक में ना पहुंचे। मैं हमेशा तुम्हारें लिए प्रार्थना करूंगा। मैं तुम्हारे ठीक होने की प्रार्थना भी कर चुका हूं। तुम बस अपना ध्यान रखो। बिल्कुल घबराना मत। स्ट्रॉन्ग रहो।'
सिद्धार्थ के फैंस उनके इस पोस्ट से काफी इम्प्रेस हैं। उनके फैंस उन्हें कमेंट कर 'असली हीरो' कह रहे हैं। यहीं नहीं फैंस जमकर उनकी हौसला अफजाई कर रहे हैं। सिद्धार्थ शुक्ला के कमेंट बॉक्स पर अगर नज़र डालेंगे तो आप देखेंगे कि किस तरह फैंस सिद्धार्थ पर प्यार लुटा रहे हैं। इन कमेंट्स में आपको कई मीम्स भी दिखाई देंगे।
Published on:
05 Apr 2020 12:16 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
