
ekta
फिल्म निर्माता एकता कपूर का जन्म 7 जून को मुंबई में हुआ था।एकता ने अपने कॅरियर में काफी इंटीमेट सीन टीवी पर फिल्माये। ना सिर्फ सीरियल बल्कि उनकी फिल्मों में भी इंटीमेट सीन की भरमार होती है। दरअसल एकता कपूर ने टीवी को दुनिया को काफी बोल्ड बना दिया। आलम आज ऐसा है कि हर दूसरे टीवी सीरियल में एडल्ट सीन होते हैं।
दरअसल एकता कपूर ने टीवी पर सबसे लंबा लव मेंकिग सीन फिल्माया था। चर्चित टीवी सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' में राम कपूर और साक्षी तंवर के बीच तकरीबन 17 मिनट का लंबा इंटीमेट सीन फिल्माया गया। दोनों ही एक्टर ने इस सीन को कुछ ही रीटेक में फाइनल कर दिया था। हालांकि बताया जाता है कि दोनों इस सीन के कारण काफी हिचकिचा रहे थें।
सिर्फ एक सीन नहीं बल्कि सीरियल में लिप-लॉक सीन के बाद भी काफी हंगामा हुआ। साक्षी और राम के बीच इंटीमेट सीन इतने ज्यादा चर्चा में आया कि उनकी तस्वीरें और वीडियो कई महीनों तक वायरल होते रहे। इस एक एपिसोड की वजह से 'बड़े अच्छे लगते हैं' ने रिकॉर्ड टीआरपी हासिल की थी। इसके बाद से ही राम कपूर और साक्षी तंवर के बाद दूसरे टीवी शो में भी कई जोड़ियां किस करती नजर आईं।
टीआरपी में गिरावट
किसिंग सीन की वजह से शो की टीआरपी अचानक से काफी बढ़ गई थी। लेकिन यह टीआरपी ज्यादा दिनो तक नहीं रह पाई थी।आमतौर पर पारिवारिक शो माने जाने वाला इस सीरियल से लोगों ने दूरी बनानी शुरू कर दी और कुछ ही समय में शो की टीआरपी में भारी गिरावट दर्ज की गई।
एक इंटरव्यू में एकता ने भी इसे अपनी गलती माना और कहा, 'शो बड़े अच्छे लगते हैं में राम कपूर और साक्षी तंवर के बीच लव मेकिंग सीन दिखाना मेरी सबसे बड़ी गलती थी। इसके बाद शो की टीआरपी 6 से घटकर 2 पर पहुंच गई थी।'
Updated on:
07 Jun 2018 02:25 pm
Published on:
07 Jun 2018 02:17 pm

बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
