28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बर्थडे स्पेशल : रुबीना ने बताया था टीवी इंडस्ट्री का काला सच, 12-12 घंटे काम करने के बाद भी नहीं मिलते पैसे

रुबीना ने टीवी इंडस्ट्री का ऐसा काला सच बयां किया था जिस पर यकीन करना बहुत मुश्किल है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने ....

2 min read
Google source verification
Rubina Dilaik

Rubina Dilaik

छोटे पर्दे की संस्कारी बहूओं में एक Rubina Dilaik आज अपना 32वां बर्थडे मना रही रही हैं। रुबीना का जन्म 26 अगस्त 1989 को शिमला में हुआ था। रुबीना ने अभिनव शुक्ला के साथ पिछले साल 21 जून को शिमला में शादी रचाई थी। शादी के बाद रुबीना का यह पहला बर्थडे है जिसे वो अपने पति के साथ सेलिब्रेट कर रही हैं। इन दिनों वो सीरियल 'शक्ति' में नजर आ रही हैं। छोटे पर्दे की ये मशहूर किन्नर बहू भले ही पर्दे पर रुबीना एक संस्कारी बहू के तौर पर जानी जाती हैं, लेकिन असल जिंदगी में वो काफी बोल्ड और ग्लैमरस हैं।

रुबीना ने पहली बार टीवी इंडस्ट्री का ऐसा काला सच बयां किया था जिस पर यकीन करना बहुत मुश्किल है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया, एक तरफ मैं 'छोटी बहू' के जरिए मिले बड़े ब्रेक को लेकर खुश थी लेकिन दूसरी तरफ मुझे इसकी कीमत आर्थिक समझौतों से चुकानी पड़ी। रुबीना ने कहा, 'ये ट्रेंड नया नहीं था। सालों पहले से चला आ रहा है। मुझे इसे फॉलो करना पड़ा क्योंकि मैं इंडस्ट्री में नई थी। धीरे-धीरे वर्क एथिक्स और कानूनी बातें समझ आने लगीं।


रुबीना ने बताया, 30 दिन तक 12-12 घंटे काम करने पर 90 दिन बाद पैसे मिलते हैं। कई मामलों में तो ऐसा होता है कि इससे भी ज्यादा दिन लग जाते हैं। लेकिन यह ठीक नहीं है। यह वर्किंग लॉ के खिलाफ है। उन्होंने कहा, 'मुश्किल हालातों में मैंने डबल रोल भी किए लेकिन तब भी मेरी आखिरी तीन महीने की फीस नहीं दी गई। ये फीस लाखों में थी। असली मुसीबत तब आई जब शो ऑफ एयर हो गया। करीब 9 महीने तक मैं अपनी फीस के लिए बात करती रही। मैं मदद के लिए एक्टर्स एसोसिएशन भी गई लेकिन झूठे वादों के अलावा कहीं से कोई मदद नहीं मिली।