
CID Abhijeet Known About Unknown Facts
नई दिल्ली। टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो CID आज भी छोटे पर्दे का लोकप्रिय शो है। इस शो के हर किरदार दर्शकों की पहली पहचान बन चुका है। खास बात यह है कि इस शो चलते हुए पूरे 21 साल हो गए और अक्टूबर 2018 में शो ने टीवी से अलविदा कह दिया। लेकिन आज भी शो के किरदार ACP Pradyuman, दया ( Daya ) और अभिजीत आज भी लोगों के फेवरेट हैं। वैसे क्या आप जानते हैं कि अभिजीत की रियल लाइफ किसी एक्ट्रेस से कम नही है। चलिए आपको बताते हैं उनकी अभिजीत की पत्नी से जुड़ी खास बातें।
सीआईडी में अभिजीत का किरदार निभाने वाले एक्टर का असली नाम आदित्य श्रीवास्तव ( Aditiya Srivastav ) हैं। 21 जुलाई 1968 को उनका जन्म हुआ था। वहीं उन्होंने 1995 में वॉयस ओवर आर्टिस्ट के रूप में अपने करियर की शुरूआत की थी। वैसे सीआईडी के अलावा वह कई सीरियल में काम कर चुके हैं। जिसमें रिश्ते और आहट जैसे शो शामिल है। लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता सीआईडी से ही मिली।
आदित्य श्रीवास्तव की पत्नी का नाम मांसी श्रीवास्तव ( Mansi Srivastav ) है। वह दिखने में बेहद ही खूबसूरत है। उनकी पत्नी को देख यह कहना गलत नहीं होगा कि वह किसी भी एक्ट्रेस को सरलता से टक्कर दे सकती हैं। वह कोई एक्ट्रेस नहीं है, बल्कि वह एक हाउस वाइफ हैं। बता दें सीआईडी शो 1999 में शुरू हुआ था।
आपको बता दें आदित्य श्रीवास्तव कई सुपरहिट फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। जिसमें अभिनेता ऋतिक रोशन ( Hrithik Roshan ) की फिल्म सुपर 30 ( Super30 ), ब्लैक फ्राइडे ( Black Friday ) जैसी फिल्म शामिल है। सुपर30 में आदित्य एक कोचिंग सेंटर के मुखिया का रोल निभाते हुए दिखाई दिए।
Published on:
03 Jan 2021 11:52 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
