25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कपिल शर्मा शो की कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा और संकेत भोंसले ने की शादी, पहली तस्वीर आई सामने

कॉमेडियन एक्ट्रेस सुगंधा मिश्रा और डॉ संकेत भोसले शादी के बंधन में बंध गए हैं। सोमवार रात को दोनों की शादी जालंधर के एक क्लब में हुई। उनकी शादी की पहली तस्वीर सामने आई है।

2 min read
Google source verification
sugandha_mishra.png

मुंबई। 'द कपिल शर्मा शो' की कॉमेडियन एक्ट्रेस सुगंधा मिश्रा और डॉ. संकेत भोसले ने सोमवार रात को शादी कर ली। पंजाब के जालंधर के एक क्लब में दोनों की शादी सीमित मेहमानों के बीच सम्पन्न हुई। इस शादी के लिए संकेत मुंबई से जालंधर पहुंचे थे। कोरोना गाइडलाइन के चलते सभी तरह की व्यवस्थाएं सीमित ही रखी गईं।

पहली तस्वीर आई सामने

शादी के बाद सुगंधा मिश्रा और संकेत की शादी की पहली फोटो एक्ट्रेस की दोस्त प्रीति ने अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर की है। शेयर की गई तस्वीर में सुगंधा और संकेत की जोड़ी बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। दोनों सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं। सुगंधा ने पारम्परिक शादी के जोड़े की जगह वेस्टर्न स्टाइल में ड्रेस कैरी की। उनका लहंगा पिंक कलर का है और येलो कलर का क्रॉप टॉप पहना है। दूसरी तरफ बैठे संकेत ने वाइट शर्ट और पैंट के साथ येलो ब्लेजर पहना हुआ है। प्रीति ने इस फोटो को स्टोरीज पर लगाते हुए कैप्शन में 'जस्ट मैरिड' लिखा हुआ है।


यह भी पढ़ें: The Kapil Sharma Show में वापसी के सवाल पर सुगंधा मिश्रा बोलीं- जिंदगी में कभी नहीं जाएंगे...

हाल ही की थी सगाई

गौरतलब है कि 17 अप्रेल को सुगंधा और संकेत ने अपने सोशल मीडिया पर घोषणा की थी कि उन्होंने सगाई कर ली है। सगाई की अंगूठी भी इन फोटोज में फ्लॉन्ट की थी। दोनों ने प्री-वेडिंग शूट भी करवाया, इसकी फोटोज भी शेयर की। इसके बाद रविवार को मेंहदी सेरेमनी का आयोजन किया गया। सुगंधा ने संकेत के नाम की मेंहदी लगाकर सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कीं थीं।

यह भी पढ़ें: 'द कपिल शर्मा शो’ की एक्ट्रेस सुमौना चक्रवर्ती दिखीं मिस्ट्री मैन के साथ

7 साल पहले हुई थी मुलाकात

सुगंधा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे संकेत से 7 साल पहले दुबई में एक कॉमेडी शो की शूटिंग के दौरान मिली थीं। यहीं से उनकी दोस्ती की शुरूआत हुई। बाद में साथ में काम करना शुरू कर दिया। इनमें कई कॉमेडी शोज और डिजिटल शोज थे। एक्ट्रेस का कहना है कि करीब 3 साल पहले हमारी डेटिंग की खबरें मीडिया के जरिए बाहर आने लगीं, तो परिवार ने हम पर दबाव बनाया कि अगर खबरें सही हैं तो उन्हें शादी से कोई परेशानी नहीं है।