नई दिल्लीPublished: Jul 18, 2021 02:35:25 pm
Shweta Dhobhal
हाल ही में टीवी शो 'इंडियन आइडल 12' पर एक्टर धर्मेंद्र एक्ट्रेस अनीता राज संग पहुंचे थे। जहां दिवंगत दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए धर्मेंद्र भावुक हो गए।
नई दिल्ली। 7 जुलाई को हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार ने दुनिया को अलविदा कह दिया। 98 साल के दिलीप कुमार काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और अस्पताल में भर्ती थे। इलाज के दौरान ही अभिनेता ने अपनी आखिरी सांस ली। दिलीप कुमार के जानें से पूरा बॉलीवुड और देश शोक में डूब गया। उनके अंतिम दर्शन के लिए कई बड़ी हस्तियां पहुंची। वहीं हाल ही में एक्टर धर्मेंद्र टीवी के सिगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 में पहुंचे थे। जहां वो दिलीप साहब को याद कर रोने लगे। सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।