
धीरज कुमार ने इन बड़े सीरियल का निर्माण
Dheeraj Kumar Tv Serial: फिल्मों के अलावा धीरज कुमार ने टीवी की दुनिया में भी अपना एक अलग ही मुकाम हासिल किया था। टीवी के कई ऐसे शोज हैं जो उन्होंने डायरेक्ट किए थे और जिन्हें जनता का भी भरपूर प्यार मिला था। उन्हीं टीवी सीरियल को बनाने वाले धीरज कुमार का मंगलवार यानी आज 15 जुलाई को निधन हो गया है। वह काफी समय से निमोनिया से जूझ रहे थे जिसके बाद उनकी हालत बेहद खराब हो गई और उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद उनकी मौत हो गई।
धीरज कुमार टीवी पर एक या दो नहीं बल्कि 35 से ज्यादा सीरियल्स से धमाल मचा चुके थे। उन्होंने मनोरंजन जगत को जो शोज दिए उसमें सबसे चर्चित नाम "ओम नमः शिवाय" सीरियल का था जो 1997 में आया था। इसी के साथ धीरज कुमार के फेमस शोज "श्री गणेश", "घर की लक्ष्मी बेटियां", "मायका", "मन में है विश्वास", ‘कहां गए वो लोग’, ‘अदालत’, ‘संसार’, ‘धूप छांव’, ‘सच’, ‘जाने अनजाने’, ‘क्या मुझसे दोस्ती करोगे’, ‘मिली’, ‘ये प्यार ना होगा कम’ और "इश्क सुब्हान अल्लाह"। इसके अतिरिक्त, उन्होंने 2004 में बच्चों की फिल्म "आबरा का डाबरा" का भी निर्देशन किया था।
बता दें, धीरज कुमार दीदार, रातों का राजा, बहारों फूल बरसाओ, हीरा पन्ना, शराफत छोड़ दी मैंने, रोटी कपड़ा और मकान, सरगम, मांग भरो सजना, क्रांति, पुराना मंदिर, कमर युद्ध, बेपनाह, स्वामी जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके थे। धीरज कुमार ने 1986 में अपनी प्रोडक्शन कंपनी "क्रिएटिव आई लिमिटेड" की स्थापना की थी जिसके बैनर तले उन्होंने 35 से अधिक टेलीविजन शो का निर्माण किया था। जो काफी हिट साबित हुए थे। अब उनकी मौत के बाद पूरी इंडस्ट्री में शौक की लहर दौड़ गई है। हर कोई धीरज कुमार को श्रद्धांजलि दे रहा है।
Published on:
15 Jul 2025 02:59 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
