8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिशा वकानी और शैलेश लोढ़ा के बाद दिलीप जोशी का शो से कटा पत्ता? लेटेस्ट एपिसोड में नजर नहीं आए एक्टर

जब भी कॉमेडी शो की बात होती है तो इसमें सबसे ऊपर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का नाम आता है। हालांकि कई किरदार अब तक शो को छोड़कर जा चुके हैं, जिनमें शैलेश लोढ़ा, दिशा वकानी और नेहा मेहता का नाम शामिल है। अब इस बीच शो के एक और महत्वपूर्ण किरदार के विकेट गिरने की चर्चा तेज हो गई है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Sep 17, 2022

Did Dilip Joshi leave the show

Did Dilip Joshi leave the show

शो को 14 साल पूरे होने के बावजूद इसकी लोकप्रियता अभी भी वैसी ही बनी हुई है। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' लोगों के पसंदीदा शोज में से एक है। इस सीरियल के सभी कलाकार अपने रियल नाम से ज्यादा किरदार के नामों से जाने जाते हैं। हाल ही में शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया जिसमें शैलेश लोढ़ा के रिप्लेसमेंट से सभी को रूबरू कराया गया। तारक मेहता के किरदार में हिंदी सिनेमा के मशहूर एक्टर सचिन श्रॉफ ने एंट्री ली है।

सचिन श्रॉफ ने शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में शैलेश लोढ़ा को रिप्लेस किया है। प्रोमो में उनकी झलक दिखाई गई थी, लेकिन फैंस को यह नए तारक मेहता बिल्कुल भी पसंद नहीं आए और उन्होंने खरी खोटी सुनानी शुरू कर दी। इस बीच शो के लेटेस्ट एपिसोड में जेठालाल यानी दिलीप जोशी के न दिखने पर दर्शक और झल्ला गए। जेठालाल के नहीं दिखने पर फैंस घबरा गए और उनके भी शो छोड़ने की अटकलें तेज होने लगीं।

इसे भी पढे़ं- Dream Girl 2: टीजर भूल लोग लगे अनन्या पांडे का मजाक उड़ाने

जेठालाल शो के नए एपिसोड में नजर नहीं आए। इसको लेकर दर्शकों के साथ मनरंजन जगत में ये सुगबुगाहट चल रही है कि क्या जेठालाल ने भी तारक मेहता का उल्टा चश्मा को छोड़ने का मन बना लिया है। इसको लेकर फैंस में नाराज़गी भी है। लोगों ने तो इसके मेकर्स को साफ कह दिया है कि यदि जेठालाल को रिप्लेस किया गया तो वह सीरियल देखना ही छोड़ देंगे।

हालांकि असल बात कुछ और है। दरअसल में जेठालाल इस समय छुट्टियां मना रहे हैं। वे इस समय यूएसए में हैं, वहां के लोकप्रिय और खूबसूरत लोकेशन पर मौज मस्ती कर रहे हैं।

दिलीप जोशी ने लेटेस्ट तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया है कि वो इस वक्त सिकोइया नेशनल पार्क में हैं। कैप्शन में दिलीप जोशी ने लिखा- सिकोइया ने सिखाया सबसे अच्छे से अपनी जड़ों का सम्मान करना।

तस्वीर में दिलीप जोशी शर्ट-पैंट पहने और सिर पर टोपी लगाए दिख रहे हैं। इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि - 'जेठालाल को भी ब्रेक चाहिए'। वहीं एक फैन ने लिखा- 'सर वापस आ जाओ आपके बिना शो में कोई मजा नहीं है।' वहीं एक ने लिखा- 'आपके फायर ब्रिगेड वापस आ गए है अब तो...।'

शो की बात करें तो शैलेश लोढ़ा इस शो के कॉन्ट्रैक्ट से बिल्कुल खुश नहीं थे। खबरों के अनुसार इस शो की वजह से एक्टर दूसरे शो के ऑफर को एक्सेप्ट नहीं कर पा रहे थे। शैलेश लोढ़ा इस शो छोड़ने के बाद सीरियल के मेकर्स और अन्य कलाकारों ने उन्हें मनाने की भी बहुत कोशिशे कीं, लेकिन एक्टर ने अपना फैसला नहीं बदला।

बीते कुछ समय में शो को कई कलाकार अलविदा कह चुके हैं। इन कलाकारों में शो में दया बेन का मुख्य किरदार निभाने वाली अभिनेत्री दिशा वकानी और फिर अंजली भाभी यानी नेहा मेहता भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- ‘Brahmastra’ की धमाकेदार कमाई के पीछे का अब खुला राज