
TMKOC में 'दयाबेन' की वापसी पर झल्लाए 'जेठालाल' Dilip Joshi
टीवी के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में काफी समय से 'दयाबेन' एक्ट्रेस दिशा वकानी (Disha Vakani) की एंट्री को लेकर काफी बातें सामने आ रही थी, जिसके चलते शो को ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा. दिशा वनाकी जब मां बनाने वाली थी, जिसके लिए उन्होंने शो से कुछ समय के लिए ब्रेक लिया था. उनके मां बनने के बाद भी शो में उनकी एंट्री को लेकर कई खबरें सामने आए जा रही थी, जिसके बाद अब खबर आ रही है कि वो शो में वापसी नहीं कर रही हैं.
वहीं सामने आ रही खबरों की माने तो शो में 'दयाबेन' का किरदार निभाने के लिए एक दूसरी एक्ट्रेस राखी विजन (Rakhi Vijan) को फाइनल कर लिया गया है. वहीं दयाबेन की एंट्री को लेकर शो में 'जेठालाल' का करिदार निभाने वाले दिलीप जोश (Dilip Joshi) ने अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा है कि 'वो तो... हां, देखिए अभी. दया आने वाली थी, लेकिन... फिर से उसने हमें उल्लू बना दिया है, तो अभी पता नहीं है कि असित भाई क्या चाहते हैं'. दिलीप का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसपर यूजर्स कमेंट्स कर रहे हैं.
साथ ही कमेंट्स करते हुए यूजर्स करते हैं कि 'बहुत दुखी नजर आ रहे हैं बेचारे जेठालाल जी'. वहीं एक और यूजर लिखता है कि 'दयाबेन नहीं आएगी शायद अब कभी भी'. इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा कि 'कितने सीधे हैं बेचारे ये जेठालाल'. साथ ही कुछ यूजर्स ने नई एक्ट्रेस को लेकर भी कमेंट्स किया है. बता दें कि दिशा वकानी ने परिवार को समय देने का फैसला किया था, जिसके बाद से उन्होंने शो को में वापसी नहीं की, लेकिन अब ये बात साफ हो चुकी हैं कि वो शो में अब नहीं दिखाई देंगी. अब देखना ये है कि शो में दयाबेन के किरदार में राखी विजन को कितना पसंद किया जाता है.
Published on:
18 Jun 2022 10:03 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
