
disha vakani
मशहूर टीवी शो 'Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah' पिछले कुछ महिनों से सुर्खियों में छाया हुआ है। इस शो में दयाबेन की भूमिका निभाने वाली दिशा वकानी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबरों के अनुसार दिशा वकानी 'तारक मेहता' के शो में वापसी के लिए तैयार है। यह खबर सामने आने के बाद इस शो के फैंस के खुश से झूम उठे है।
दिशा वकानी को लेकर हाल ही में खबर आई है कि जल्द ही उनकी शो में वापसी होने वाली है। उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि वह शो लौटने की तैयार कर रही हैं। पिछले दिनों खबर आई थी कि शो के मेकर्स दयाबेन के लिए नए चेहरे की तलाश में जुटे हुए थे। दयाबेन के बिना 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' अधूरा सा लग रहा है।
दिशा ने पहली बार अपने शो को लेकर अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कहा कि अभी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को छोड़ने का फैसला नहीं किया है। अब दिशा को शो के प्रड्यूसर असित मोदी के वापस आने का इंतजार है और असित इस समय अपने परिवार के साथ इटली में अपना वेकेशन इंजॉय कर रहे हैं। खबरों के अनुसार दिशा 18 मई को शो में वापसी कर सकती है।
Published on:
07 May 2019 07:55 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
